वाराणसी: दीपावली पर्व पर रविवार को पुलिस अफसरों ने गरीब,असहाय और फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों संग पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया और उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरीं. पुलिस अफसरों ने गरीबों और बच्चों में पटाखा, मिठाई, उपहार और मोमबत्ती बांटकर दीपों के त्योहार पर खुशियों का इजहार किया. पुलिस के हाथों मिठाई और दीपावली का सामान पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे.
थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि बस्तियों में जाकर गरीब और असहाय बच्चों को त्योहार पर मिठाई बांटकर उनके साथ अपनी खुशियों का इजहार किया. क्योंकि, पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होने के कारण इस त्योहार का आनंद नहीं ले पाते हैं. इसलिए हम सभी लोगों ने इस त्योहार को गरीब और असहाय लोगों के बीच जाकर मनाने की कोशिश की.
थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि इसी दौरान कुछ बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से मिठाई मांगी. इस पर पुलिस वालों ने उन बच्चों के साथ उनके घर जाकर उपहार और मिठाई दी. इस तरह से हम सभी अपने त्योहार को सकुशल मनाने में लगे हैं. मिठाई और उपहार पाकर गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर बड़ागांव थाना पुलिसकर्मियों को खुशी मिली और अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मनाने का दुख नहीं हुआ. वहीं, इस दौरान उपनिरीक्षक अजय दूबे, राकेश सिंह, कमलनाथ प्रजापति सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं ने की प्रभु श्रीराम की आरती, बोलीं- हम धर्म बदल सकते हैं पूर्वज नहीं
यह भी पढ़ें: आतिशबाजी मार्केट में विस्फोट, 12 से अधिक लोग झुलसे, 20 दुकानों के साथ वाहन भी जलकर राख