वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस चौकी प्रभारी लालपुर संतोष कुमार अपने हमराहियों के साथ आजमगढ़ अंडर बाइपास रिंग रोड पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि 4 संदिग्ध व्यक्ति 2 मोटरसाइकिल से गोइठहा गांव की तरफ से रिंग रोड की तरफ आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम सतर्क हो गई. इस दौरान दो बाइक से चार लोग तेजी से आते हुए दिखाई दिए. लेकिन पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वे गिर गए. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया कर लिया. जबकि, उनके दो साथी अंधरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक और गहने बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई अपाचे एक हफ्ते पहले सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धनगर कॉलोनी से चोरी गई थी. जबकि दो चांदी के पायल करीब 25 दिन पहले मढ़वा से चोरी की गई थी और सोने की चेन अगस्त महीने में संजय नगर कॉलोनी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी कैंट अभिमन्यु मांगलिक, प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर वेद प्रकाश राय, चौकी प्रभारी लालपुर संतोष कुमार, दरोगा प्रदीप यादव, दरोगा राजकुमार वर्मा, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल संतोष वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल गोरख यादव शामिल थे.