ETV Bharat / state

वाराणसी में 150 किलो चाइनीज मांझा सहित तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:44 AM IST

वाराणसी जिले के चौका थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक चाय की दुकान में छापेमारी करते हुए लगभग डेढ़ सौ किलो चाइनीज मांझा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है.

चाइनीज मांझा सहित तीन गिरफ्तार
चाइनीज मांझा सहित तीन गिरफ्तार

वाराणसी: प्रतिबंधित होने के बावजूद बहुत से लोग चाइनीज मांझे का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की खरीद फरोख्त हो रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को पियरी चौकी के पास पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर 150.6 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया.

दरअसल, आए दिन चाइनीज मांझे से किसी ना किसी के घायल होने की खबर आती रहती है. जिसे लेकर इसे बैन भी किया गया है. इसके बावजूद धड़ल्ले से इसका व्यापार किया जाता है. जिले में भी इस मांझे के चपेट में आने से कई बाइक सवार शिकार हुए हैं तो कईयों की गला कटने से मौत भी हो जाती है. जिसे लेकर पुलिस गंभीर रहती है और छापेमारी कर इस कारोबार पर लगाम लगाती रहती है. गुरुवार को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चाय की दुकान पर छापेमारी की जहां से 150.6 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध मांधे के बिक्री की सूचना चौकी प्रभारी पियरी श्रीमन नारायण पाण्डेय, चौकी प्रभारी काशीपुरा स्वतंत्र सिंह मयहमराह को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पियरी क्षेत्र के राजकुमार चाय की दुकान पर छापेमारी की जहां से 150.6 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद कर लिया गया. यह मांझा अभियुक्त बच्चा उर्फ पिंटू, राजेश कुमार, आजेश कुमार के पास से बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस की ओर से अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी: प्रतिबंधित होने के बावजूद बहुत से लोग चाइनीज मांझे का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की खरीद फरोख्त हो रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को पियरी चौकी के पास पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर 150.6 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया.

दरअसल, आए दिन चाइनीज मांझे से किसी ना किसी के घायल होने की खबर आती रहती है. जिसे लेकर इसे बैन भी किया गया है. इसके बावजूद धड़ल्ले से इसका व्यापार किया जाता है. जिले में भी इस मांझे के चपेट में आने से कई बाइक सवार शिकार हुए हैं तो कईयों की गला कटने से मौत भी हो जाती है. जिसे लेकर पुलिस गंभीर रहती है और छापेमारी कर इस कारोबार पर लगाम लगाती रहती है. गुरुवार को भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चाय की दुकान पर छापेमारी की जहां से 150.6 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध मांधे के बिक्री की सूचना चौकी प्रभारी पियरी श्रीमन नारायण पाण्डेय, चौकी प्रभारी काशीपुरा स्वतंत्र सिंह मयहमराह को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पियरी क्षेत्र के राजकुमार चाय की दुकान पर छापेमारी की जहां से 150.6 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद कर लिया गया. यह मांझा अभियुक्त बच्चा उर्फ पिंटू, राजेश कुमार, आजेश कुमार के पास से बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस की ओर से अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.