वाराणसी: सिगरा पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt station varanasi) के आस-पास के कई होटलों में छापा मारा. पुलिस ने मौके से 6 महिलाएं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
सिगरा पुलिस के मुताबिक मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि कैंट स्टेशन के सामने विजयानगरम मार्केट और आसपास के होटलों में खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा है. यहां महिलाएं और युवतियां दलालों के माध्यम से ग्राहकों का लुभाती थीं और से घंटों के हिसाब से 500 से लेकर 2000 रुपये लेकर देह व्यापार कर रही थी. एसीपी शिवा सिंह सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह शुक्रवार की रात अपनी टीम के साथ होटलों पर पहुंचकर ताबड़तोड़ छापेमारी की. पुलिस ने 6 महिलाओं और 4 पुरुषों को पकड़ा.
एसीपी शिवा सिंह और इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि अब यह अभियान रोज चलेगा. काशी के प्रमुख स्टेशन के सामने इस गंदगी को भी साफ कर दिया जाएगा. होटल वालों को चेतावनी दे दी गई है कि अवैध धंधे को संरक्षण देंगे तो खैर नहीं है. पुलिस की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में बीजेपी नेता पंकज सिंह ने पाकिस्तान पर बोला हमला, राहुल गांधी को दिया ये सुझाव