वाराणसी: जिले में मंगलवार के दिन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरक्षी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश आरक्षी 2018 पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों की जगह सॉल्वर गैंग का सरगना राजेश फर्जी तरीके से सॉल्वरों को परीक्षा में बिठाकर धांधली करता था. इसके साथ ही मोटी रकम भी वसूलता था. सॉल्वर गैंग का सरगना राजेश कुमार महतो उर्फ रजनीश को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजेश कुमार अपने गैंग के साथ यूपी बिहार सहित अन्य राज्यों में अपना जाल फैला रखा है. अभियुक्त राजेश कुमार महतो उर्फ रजनीश गिरिया जिला नालंदा, बिहार का रहने वाला है. सॉल्वर गैंग का सरगना राजेश कुमार बिहार के नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए राजेश ने यूपी के 14 आवेदकों को पटना और अन्य जगहों से सॉल्वर उपलब्ध कराकर उन्हें पास कराया था.
आरक्षी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने आवेदकों से 2.5-2.5 लाख रुपये लिए थे. इसमें परीक्षा से लेकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में पास कराने का ठेका था.
पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.
-मोहम्मद मुस्ताक, क्षेत्राधिकारी कैंट