वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने सिरदर्द बने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया ये लुटेरा इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं. दरअसल ये लुटेरा अपने साथियों के साथ राहगीरों से पैसे लूटकर बाइक से फरार हो जाता था. इस गिरोह के तीन सदस्यों की तलाश जारी है. सभी लुटेरे बिहार के कटियारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
लाखों की लूट को दे चुके हैं अंजाम
- मंडुवाडीह व रोहनिया में लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए.
- मंडुवाडीह पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम की संयुक्त कार्रवाई से लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस द्वारा सभी लुटेरों की तस्वीर वायरल की गई थी.
- पुलिस ने दबिश देकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और बचे हुए तीन अभियुक्तों की तलाश जारी है.
- सभी लुटेरे अब तक लाखों की लूट कर चुके है.