ETV Bharat / state

PM जनसंपर्क कार्यालय जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृषि कानून के खिलाफ वाराणसी में किसान प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया.

किसानों का प्रदर्शन.
किसानों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:59 PM IST

वाराणसी: कृषि कानून के खिलाफ वाराणसी में रविवार को विभिन्न जिलों से लगभग 500 किसान प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोककर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच में नोक-झोंक हुई.

दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि कानून को लेकर किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी किसानों ने प्रदर्शन किया. सरदार सेना के बैनर तले किसानों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान नए कृषि कानून के खिलाफ और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय जा रहे किसानों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के पास ही पुलिस ने रोक लिया. किसानों की टोली पुलिस से उलझ पड़ी. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

किसानों की मांग को लेकर दिल्ली जाना चाहता हूं, लेकिन दिल्ली नहीं जाने दिया गया. वाराणसी पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया और गिरफ्तार कर लिया. आगे ऐसे ही किसान के हित में आंदोलन करते रहेंगे, चाहे वाराणसी पुलिस हो या कोई अन्य. रोक नहीं सकता.
-डॉ. आरएस पाटिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना


थाना लंका क्षेत्र में बगैर किसी अनुमति के कुछ लोग इकट्ठा हुए, पुलिस द्वारा उनको रोका गया. रोकने के बाद जब उनसे ज्ञापन की मांग की गई तो उन्होंने ज्ञापन नहीं दिया. उनका कहना था कि पहले हमें यहां से आगे बढ़ने दीजिए, हम अपनी बात बाद में रखेंगे. 100 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेजा गया है.
-डॉ. अमित पाठक, एसएसपी

वाराणसी: कृषि कानून के खिलाफ वाराणसी में रविवार को विभिन्न जिलों से लगभग 500 किसान प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोककर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच में नोक-झोंक हुई.

दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि कानून को लेकर किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी किसानों ने प्रदर्शन किया. सरदार सेना के बैनर तले किसानों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान नए कृषि कानून के खिलाफ और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय जा रहे किसानों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के पास ही पुलिस ने रोक लिया. किसानों की टोली पुलिस से उलझ पड़ी. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

किसानों की मांग को लेकर दिल्ली जाना चाहता हूं, लेकिन दिल्ली नहीं जाने दिया गया. वाराणसी पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया और गिरफ्तार कर लिया. आगे ऐसे ही किसान के हित में आंदोलन करते रहेंगे, चाहे वाराणसी पुलिस हो या कोई अन्य. रोक नहीं सकता.
-डॉ. आरएस पाटिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना


थाना लंका क्षेत्र में बगैर किसी अनुमति के कुछ लोग इकट्ठा हुए, पुलिस द्वारा उनको रोका गया. रोकने के बाद जब उनसे ज्ञापन की मांग की गई तो उन्होंने ज्ञापन नहीं दिया. उनका कहना था कि पहले हमें यहां से आगे बढ़ने दीजिए, हम अपनी बात बाद में रखेंगे. 100 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेजा गया है.
-डॉ. अमित पाठक, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.