वाराणसीः पुलिस ने एक गांजा तस्कर को धर दबोचा है. उसके पास से हजारों रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके में घूम-घूमकर गांजे की पुड़िया बेचता था. लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह के मुताबिक कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इलाके में स्थित लोहता मार्केट के आसपास एक गांजा तस्कर सक्रिय है. जो बैग में गांजा रखकर लाता है, और उसे लोहता इलाके में बेचता है.
पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर
शुक्रवार को मुखबीर की जानकारी पर सब इंस्पेक्टर सुशील पांडेय और कांस्टेबल शंकर राम ने हरपालपुर मस्तान बाबा के पास से आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया.उसके पास से 1 किलो 3 ग्राम गांजा और 2 सौ 60 करोड़ रुपये जप्त किये गये. तस्कर की पहचान शमीम उर्फ बाबा लोहता इलाके रहीमपुर गांव के रूप में की गयी है.
वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि स्थान बदल कर मार्केट और उसके आसपास घूम-घूमकर गांजे की पुड़िया बेचता था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.