ETV Bharat / state

अस्सी घाट पर घूम रहे युवक को पुलिस ने पीटा, फोटो वायरल

कोरोना काल में वाराणसी के घाटों पर घूमने वाले लोगों की पुलिस पिटाई कर रही है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक फोटो वायरल हो रहा है. जहां पुलिस अस्सी घाट पर घूम रहे एक युवक की पिटाई करते दिख रही है.

अस्सी घाट पर घूम रहे युवक को पुलिस ने पीटा.
अस्सी घाट पर घूम रहे युवक को पुलिस ने पीटा.
author img

By

Published : May 28, 2021, 11:58 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अपने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त बताती हो और जनता के प्रति पुलिस के रवैया का बखान करती हो, लेकिन असलियत तो कुछ और ही है. वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को पुलिस द्वारा डंडे से मारता दिखाया जा रहा है.

अस्सी चौकी पर तैनात दारोगा सनी निषाद अपने सिंघम स्टाइल के लिए जाने जाते है. पूर्व में इनकी पोस्टिंग जहां रही है वहां पर भी इनके कारनामे देखने को मिले हैं. अस्सी घाट घूमने आने वाले युवक को हर रोज पुलिस द्वारा भगाने और मारने की सूचना मिलती है. इससे पहले भी गौरव उपाध्याय नामक दारोगा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो स्वयं मास्क न पहन कर दूसरों को मास्क के लिए पीट रहे थे.

बदलते मौसम से बड़ी भीड़
मौसम में हुए बदलाव के कारण लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में घाटों पर भी लोग घूमते नजर आ रहे हैं. काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली. इसी वजह से शहर के कई स्थानों और घाटों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है.

ये है वजह
वाराणसी के जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने वैश्विक महामारी को देखते हुए एक गाइडलाइन जारी किया है. जिसके तहत शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक घाटों पर बेवजह घूमना प्रतिबंधित है.

रोज पुलिस कराती है घाटों को खाली
4 बजे शाम होते ही जिला अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए अस्सी चौकी इंचार्ज समेत तमाम पुलिसकर्मी एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से घाट खाली करने की अपील करते हैं.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा और प्रताड़नाएं

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अपने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त बताती हो और जनता के प्रति पुलिस के रवैया का बखान करती हो, लेकिन असलियत तो कुछ और ही है. वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को पुलिस द्वारा डंडे से मारता दिखाया जा रहा है.

अस्सी चौकी पर तैनात दारोगा सनी निषाद अपने सिंघम स्टाइल के लिए जाने जाते है. पूर्व में इनकी पोस्टिंग जहां रही है वहां पर भी इनके कारनामे देखने को मिले हैं. अस्सी घाट घूमने आने वाले युवक को हर रोज पुलिस द्वारा भगाने और मारने की सूचना मिलती है. इससे पहले भी गौरव उपाध्याय नामक दारोगा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो स्वयं मास्क न पहन कर दूसरों को मास्क के लिए पीट रहे थे.

बदलते मौसम से बड़ी भीड़
मौसम में हुए बदलाव के कारण लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में घाटों पर भी लोग घूमते नजर आ रहे हैं. काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली. इसी वजह से शहर के कई स्थानों और घाटों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है.

ये है वजह
वाराणसी के जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने वैश्विक महामारी को देखते हुए एक गाइडलाइन जारी किया है. जिसके तहत शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक घाटों पर बेवजह घूमना प्रतिबंधित है.

रोज पुलिस कराती है घाटों को खाली
4 बजे शाम होते ही जिला अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए अस्सी चौकी इंचार्ज समेत तमाम पुलिसकर्मी एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से घाट खाली करने की अपील करते हैं.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा और प्रताड़नाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.