वाराणसी: क्राइम ब्रांच और वाराणसी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब अंतरराज्यीय लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार हुआ. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर काम करते हैं. यही नहीं लुटेरों का जो परिवार है वह पहले स्थान की रेकी करता था, उसके बाद सभी लूट और चोरी घटनाओं को अंजाम देते थे.
जानें पूरा मामला-
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी.
- उसके बाद पुलिस ने दबिश देना शुरू किया. तभी मौके से आठ आरोपी को गिरफ्तार किये गये.
- बदमाशों ने बताया कि सभी लोग घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
- इन लुटोरों के पास से अवैध तमंचा, नगदी और ज्वेलरी भी बरामद हुई.
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई, कि वह लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और अलग-अलग जगहों और राज्यों में घूम-घूम कर चोरी किया करते थे. इनमें इनका परिवार भी सहयोग करता था. परिवार पहले घूम कर रेकी करता था, फिर टप्पेबाज उस स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे.
सभी लुटेरे किराए पर मकान लेकर चटाई, दरी और पायदान बेचने के बहाने घरों की रेकी भी किया करते थे. पानी पीने के बहाने घर की स्थिति का जायजा लेकर रात में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.