वाराणसी: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की तीसरी वर्षगांठ पर गुरुवार को नगर निगम वाराणसी और जिला नगरीय विकास अभिकरण ने स्वनिधि महोत्सव मनाया गया. स्वालम्बी रेहड़ी पटरी वालों के इस उत्सव समारोह में ऋण वितरण, स्वनिधि मित्रों का सम्मान हेल्थ कैंप और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. महोत्सव का आयोजन बीएचयू के गांधी अध्ययन पीठ सभागार परिसर में किया गया. स्वनिधि महोत्सव में लगभग 500 रेहड़ी पटरी व्यवसायी मौजूद रहे.
रेहड़ी पटरी व्यवसायियों किया गया सम्मानित कोरोना काल में बेपटरी हुआ जीवन पटरी पर लौटाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने रेहड़ी पटरी कारोबारियों को वेंडिंग जोन बना कर दिया था. जिससे उनका जीवन पटरी पर लौटा. 3 साल बेमिसाल के साथ गुरुवार को रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के साथ नगर निगम, एवं जिला नगरीय अभिकरण, वाराणसी (डूडा) ने ‘स्वनिधि महोत्सव’’ स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने रेहड़ी व्यसवसायियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय ऋण के साथ ही स्वनिधि मित्रों को सम्मानित किया. रविन्द्र जायसवाल ने डूडा और नगर निगम के अधिकारियों को सुझाव देते हुए डूडा कार्यालय में स्वनिधि योजना से पंजीकरण कार्यलय खोलने का सुझाव दिया. जिससे इस योजना से रोजगार के साथ ही डूडा कार्यालय में वाले लाभाथियों को रजिस्ट्रेशन आदि की सुविधा मिल सके. डूडा की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी ने बताया कि अब तक कुल 36363 लाभार्थियों को प्रथम ऋण, 13060 लाभार्थियों को द्वितीय ऋण और 563 लाभार्थियों को तृतीय ऋण दिया जा चुका है. 30143 वेंडर्स डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री स्वनिधि तीसरी वर्षगांठ पर नुक्कड़ नाटक के जरिए योजना के लाभ के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में हेल्थ कैंप, रंगोली, स्लोगन, मेंहदी आदि प्रतियोगिता कराइ गई और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. श्रम विभाग द्वारा बीओसीडब्लू योजनान्तर्गत वेंडरों के परिवारजनों के अंतर्गत श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. स्वनिधि महोत्सव में 3 लाभार्थियों को 10 हजार प्रथम ऋण, 5 लाभार्थियों को 20 हजार का द्वितीय ऋण और 5 लोगों को 50 हजार का तृतीय ऋण वितरित किया गया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम के लिए ठेले-खोंमचे वाले सॉफ्ट टारगेट, खुद के अतिक्रमण पर विभाग ने साधी चुप्पी