ETV Bharat / state

वाराणसी: अमिताभ की आवाज से गूंजेगा सारनाथ, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी वाराणसी के सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो का सोमवार को लोकार्पण करेंगे. सारनाथ में धमेख स्तूप पर प्रोजेक्टर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन काल में घटित घटनाओं को दर्शाया जाएगा. बौद्ध धर्म के पवित्र स्थल सारनाथ में लाइट एंड साउंड सिस्टम कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज गूंजेगी.

light and sound show in sarnath
धमेख स्तूप पर लाइट एंड साउंड शो
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:24 AM IST

वाराणसी: जिले के सारनाथ में प्रधानमंत्री द्वारा पर्यटकों को बढ़ावा देने के क्रम में देश के कई हिस्सों में पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्य को तेज गति दी जा रही है. इसमें भगवान बुद्ध के प्रथम धर्म उपदेश स्थली पर लाइट एंड साउंड शो भी शामिल है. लोक निर्माण विभाग द्वारा 2016 में इस परियोजना पर काम शुरू किया गया था. समय के साथ-साथ इस परियोजना की स्थिति भी बदलती चली गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करेंगे. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी 615 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. इनमें 219 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और 395 करोड़ 14 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

light and sound show in sarnath
शो का संचालन शाम 6 बजे से किया जाएगा

अमिताभ बच्चन की आवाज से गुंजेगा परिसर
अब 7 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए की लागत से पुरातात्विक खंडहर परिसर में स्थित धमेख स्तूप के उत्तर दिशा में स्थापित किया गया है. जहां पर प्रोजेक्टर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन काल में घटित घटनाओं को दर्शाया जाएगा. लोकार्पण समारोह के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज को हिन्दी-अंग्रेजी में रिकार्ड कर लिया गया. अमिताभ की आवाज पर्यटकों और दर्शकों को सुनने को मिलेगी.

light and sound show in sarnath
धमेख स्तूप पर लाइट एंड साउंड शो

प्रधानमंत्री द्वारा दी जायेगी ये सौगात
पीएम मोदी लाइट एंड साउंड शो का सोमवार को लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शो का संचालन शाम 6:00 बजे से जनप्रतिनिधियों के बाद आमजन के लिए संचालित किया जाएगा. पहले दिन का शो पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा. यहां के दर्शकों को पुरातात्विक खंडहर परिसर गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा.

बढ़ा व्यापार का जरिया

light and sound show in sarnath
भगवान बुद्ध के जीवन काल में घटित घटनाओं को दर्शाया जाएगा
कार्यदाई संस्था के मैनेजर शत्रुधन सिंह ने कहा कि धमेख स्तूप से 30 मीटर की दूरी पर 200 दर्शकों की क्षमता के लिए दर्शक दीर्घा की व्यवस्था की गई है. प्रोजेक्टर द्वारा धमेक स्तूप पर फिल्म प्रस्तुत की जाएगी. लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से सीधे तौर पर पर्यटकों का आवागमन सारनाथ में डेढ़ गुना बढ़ जाएगा. अभी तक पर्यटक सारनाथ को सिर्फ एक साइड सीन के तौर पर देखते थे. यहां घूमने के बाद पर्यटक सीधे शहर के होटलों में वापस चले जाते थे. देर शाम तक शो चलने से होटल संचालन बढ़ जाएगा. इससे छोटे व्यवसायियों का भी व्यापार बढ़ जाएगा, जिससे वहां के व्यापारी काफी खुश हैं.

वाराणसी: जिले के सारनाथ में प्रधानमंत्री द्वारा पर्यटकों को बढ़ावा देने के क्रम में देश के कई हिस्सों में पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्य को तेज गति दी जा रही है. इसमें भगवान बुद्ध के प्रथम धर्म उपदेश स्थली पर लाइट एंड साउंड शो भी शामिल है. लोक निर्माण विभाग द्वारा 2016 में इस परियोजना पर काम शुरू किया गया था. समय के साथ-साथ इस परियोजना की स्थिति भी बदलती चली गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करेंगे. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी 615 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. इनमें 219 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और 395 करोड़ 14 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

light and sound show in sarnath
शो का संचालन शाम 6 बजे से किया जाएगा

अमिताभ बच्चन की आवाज से गुंजेगा परिसर
अब 7 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए की लागत से पुरातात्विक खंडहर परिसर में स्थित धमेख स्तूप के उत्तर दिशा में स्थापित किया गया है. जहां पर प्रोजेक्टर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन काल में घटित घटनाओं को दर्शाया जाएगा. लोकार्पण समारोह के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज को हिन्दी-अंग्रेजी में रिकार्ड कर लिया गया. अमिताभ की आवाज पर्यटकों और दर्शकों को सुनने को मिलेगी.

light and sound show in sarnath
धमेख स्तूप पर लाइट एंड साउंड शो

प्रधानमंत्री द्वारा दी जायेगी ये सौगात
पीएम मोदी लाइट एंड साउंड शो का सोमवार को लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शो का संचालन शाम 6:00 बजे से जनप्रतिनिधियों के बाद आमजन के लिए संचालित किया जाएगा. पहले दिन का शो पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा. यहां के दर्शकों को पुरातात्विक खंडहर परिसर गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा.

बढ़ा व्यापार का जरिया

light and sound show in sarnath
भगवान बुद्ध के जीवन काल में घटित घटनाओं को दर्शाया जाएगा
कार्यदाई संस्था के मैनेजर शत्रुधन सिंह ने कहा कि धमेख स्तूप से 30 मीटर की दूरी पर 200 दर्शकों की क्षमता के लिए दर्शक दीर्घा की व्यवस्था की गई है. प्रोजेक्टर द्वारा धमेक स्तूप पर फिल्म प्रस्तुत की जाएगी. लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से सीधे तौर पर पर्यटकों का आवागमन सारनाथ में डेढ़ गुना बढ़ जाएगा. अभी तक पर्यटक सारनाथ को सिर्फ एक साइड सीन के तौर पर देखते थे. यहां घूमने के बाद पर्यटक सीधे शहर के होटलों में वापस चले जाते थे. देर शाम तक शो चलने से होटल संचालन बढ़ जाएगा. इससे छोटे व्यवसायियों का भी व्यापार बढ़ जाएगा, जिससे वहां के व्यापारी काफी खुश हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.