ETV Bharat / state

काशी की जनता को धन्यवाद देने 27 मई को आएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में उत्साह - pm modi defeated shalini yadav in varanasi

वाराणसी लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए पीएम मोदी 27 मई को वाराणसी आएंगे. यहां वह जनता को धन्यवाद देंगे. इसे लेकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पीएम मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में चार लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की है.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
author img

By

Published : May 26, 2019, 3:56 AM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 में देश को मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा शपथ ग्रहण करने से पहले 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के काशी का सांसद चुने जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देने के लिए आएंगे.

पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

  • पीएम मोदी के वाराणसी आने की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
  • सभी कार्यकर्ता अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं.
  • पीएम मोदी को शुभकामना देने के लिए पूरे शहर को सजाया जाने लगा है.

रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीते पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी से रिकॉर्ड वोटों से जीते हैं.
  • साल 2014 में पीएम मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, तो वहीं 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी के सांसद चुने गए हैं.
  • पीएम मोदी ने इस बार महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से हराया है.
  • काशी वासियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद ट्वीट कर वाराणसी आने की बात कही है और साथ ही कहा है कि वह जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं.
  • काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 27 मई को प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने के लिए आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और यहां से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री के पहले आगमन को भव्य तरीके से मनाने की पूरी तैयारी हो रही है. पदाधिकारी पीएम मोदी के आगमन को लेकर लगातार शहर में मीटिंग कर रहे हैं. अभी केंद्र से मिनट टू मिनट प्रोग्राम नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर तय है कि प्रधानमंत्री काशी आकर जनता का आभार प्रकट करेंगे.
-महेश चंद्र श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, भाजपा

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 में देश को मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा शपथ ग्रहण करने से पहले 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के काशी का सांसद चुने जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देने के लिए आएंगे.

पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

  • पीएम मोदी के वाराणसी आने की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
  • सभी कार्यकर्ता अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं.
  • पीएम मोदी को शुभकामना देने के लिए पूरे शहर को सजाया जाने लगा है.

रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीते पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी से रिकॉर्ड वोटों से जीते हैं.
  • साल 2014 में पीएम मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, तो वहीं 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी के सांसद चुने गए हैं.
  • पीएम मोदी ने इस बार महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से हराया है.
  • काशी वासियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद ट्वीट कर वाराणसी आने की बात कही है और साथ ही कहा है कि वह जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं.
  • काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 27 मई को प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने के लिए आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और यहां से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री के पहले आगमन को भव्य तरीके से मनाने की पूरी तैयारी हो रही है. पदाधिकारी पीएम मोदी के आगमन को लेकर लगातार शहर में मीटिंग कर रहे हैं. अभी केंद्र से मिनट टू मिनट प्रोग्राम नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर तय है कि प्रधानमंत्री काशी आकर जनता का आभार प्रकट करेंगे.
-महेश चंद्र श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, भाजपा

Intro:वाराणसी। 2019 लोकसभा में देश को मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा शपथ ग्रहण करने से पहले 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव दूसरी बार जीत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी का सांसद चुने जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देने के लिए आएंगे। पीएम के आने की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है और अपने तरीके से सभी तैयारियों में जुट गए हैं। साथ ही पीएम को शुभकामना देने के लिए पूरे शहर को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में सजाया जाने लगा है।


Body:VO1: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी व वाराणसी से रिकॉर्ड वोटों से जीते हैं। जहां 2014 में प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, तो वहीं 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी के सांसद चुने गए हैं और इस बार उनकी प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी शालिनी यादव को उन्होंने 479000 वोटों से भी ज्यादा के अंतर से हराया है। काशी वासियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद ट्वीट कर वाराणसी आने की बात कही है और साथ ही अभी कहा है कि वह बनारसी को धन्यवाद देना चाहते हैं। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 27 मई को प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने के लिए आ रहे हैं। काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और यहां से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री के पहले आगमन को भव्य तरीके से मनाने की पूरी तैयारी हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लगातार शहर में मीटिंग कर रहे हैं, तो वही यह भी दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी काशी की जनता के दिए हुए अपार प्यार को देखते हुए उन को संबोधित करेंगे। हालांकि, महेश श्रीवास्तव का कहना है कि अभी केंद्र से मिनट 2 मिनट प्रोग्राम नहीं आया है लेकिन इतना जरूर तय है प्रधानमंत्री काशी आकर अपना आभार प्रकट करेंगे।

बाइट: महेश चंद्र श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, भाजपा


Conclusion:VO2: गौरतलब है कि वाराणसी में यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद बनारस आकर काशी वासियों को धन्यवाद देंगे। इसकी पुष्टि खुद उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से की है और साथ ही आने वाले 5 सालों में वह अपने विकास की राजनीति को कितना आगे बढ़ाते हैं इस बात पर भी चर्चा करेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रधानमंत्री आगे की रणनीति भी समझाएंगे और साथ ही सरकार किस तरह से आगे काम करेगी और वाराणसी में विकास की क्या-क्या योजनाएं होंगी इस पर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी।

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.