वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 में देश को मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा शपथ ग्रहण करने से पहले 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के काशी का सांसद चुने जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देने के लिए आएंगे.
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
- पीएम मोदी के वाराणसी आने की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
- सभी कार्यकर्ता अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं.
- पीएम मोदी को शुभकामना देने के लिए पूरे शहर को सजाया जाने लगा है.
रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीते पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी से रिकॉर्ड वोटों से जीते हैं.
- साल 2014 में पीएम मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, तो वहीं 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी के सांसद चुने गए हैं.
- पीएम मोदी ने इस बार महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से हराया है.
- काशी वासियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद ट्वीट कर वाराणसी आने की बात कही है और साथ ही कहा है कि वह जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं.
- काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 27 मई को प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने के लिए आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और यहां से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री के पहले आगमन को भव्य तरीके से मनाने की पूरी तैयारी हो रही है. पदाधिकारी पीएम मोदी के आगमन को लेकर लगातार शहर में मीटिंग कर रहे हैं. अभी केंद्र से मिनट टू मिनट प्रोग्राम नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर तय है कि प्रधानमंत्री काशी आकर जनता का आभार प्रकट करेंगे.
-महेश चंद्र श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, भाजपा