वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचंड जीत के बाद वाराणसी की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए बनारस पहुंचे हैं. पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर अब हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम का काफिला विश्वनाथ मंदिर होकर वापस हस्तकला संकुल के लिए लौटा. जिन रास्तों पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए गुब्बारे लगाकर बड़े सुंदर तरीके से सजाया गया था, उनके वहां से गुजरते ही गुब्बारों को लूटने की होड़ मच गई.
जबरदस्त तरीके से लोगों ने गुब्बारे लूटे और हाथापाई भी हुई. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर नजारा देखती रही और लोग गुब्बारे लूटकर भागते रहे. गुब्बारे लेकर जाने वालों का कहना था कि जब सभी लोग गुब्बारे लूट रहे थे, तो हमने भी हाथ आजमा लिया.
फिलहाल इस तरह की घटना पहले भी वाराणसी में हो चुकी है. जब जापान के प्रधानमंत्री बनारस आए थे, उस समय भी डिवाइडर पर सजावट के लिए लगाए गए गुब्बारों को लूटने की होड़ मच गई थी.