ETV Bharat / state

कल वाराणसी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां देखें रूट डायवर्जन - काशी विश्वनाथ मन्दिर

पीएम नरेंद्र मोदी का 4 मार्च को वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है. अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वाराणसी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव रहेगा है.

ETV Bharat
पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:05 PM IST

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का 4 मार्च को वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, मलदहिया, लहुराबीर से मैदागिन तक, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, गौदोलिया से बीएचयू तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है. दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक रोड शो चलेगा.

इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वाराणसी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव है. इससे बढ़कर जाम की स्थिती उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके दृष्टिगत आम जनमानस के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन अपील के साथ जारी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि आम जनमानस अपने आवागमन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करते हुए वैकल्पिक एवं निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें ताकि यातायात संबंधित किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें- चंदौली में पीएम मोदी ने कहा-विपक्ष का गठबंधन गुंडों-माफियाओं से जबकि हमारा जनता के साथ


4 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के कमिश्नरेट वाराणसी आगमन व शहर भ्रमण के अवसर पर डायवर्जन प्लान-
01 - लकडमण्डी चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को वी.सी. आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
02 - चौकाघाट चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को अन्ध्रापुल चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा.इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
03 – अंध्रापुल चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को मरीमाई की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो धर्मशाला होकर को जाएंगे.
04 – तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन मरीमाई तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. जो चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
05 - मरीमाई तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को तेलियाबाग तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
06 – इंगलिशिया लाइन से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों साजन तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. जो सिगरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
07 - मलदहिया चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
08 - साजन तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों को इंग्लिशिया तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. जो धर्मशाला होकर अपने होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
09 – जयसिंह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
10- लहुराबीर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अमर उजाला की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
11- पिपलानी कटरा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
12 - मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो गोलगड्डा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
13- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
14 – विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
15- गौदलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो कि गुरुबाग व बेनिया होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
16- रामापुरा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों बेनिया / लक्सा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
17- सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों भेलूपुर चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
18 - अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों ब्राडवे तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
19 - बैक ऑफ बडौदा से किसी भी प्रकार के वाहन का अस्सी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों रविन्द्रपुरी काॅलोनी की तरफ डायवर्ड कर दिया गया है.
20 - भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों रविदास मंदिर की तरफ डायवर्ड कर दिया.
21– चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का भिखारीपुर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा.इन वाहनों करौदी की तरफ डायवर्ड कर दिया.
22- भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का 4 मार्च को वाराणसी में रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, मलदहिया, लहुराबीर से मैदागिन तक, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, गौदोलिया से बीएचयू तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है. दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक रोड शो चलेगा.

इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वाराणसी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव है. इससे बढ़कर जाम की स्थिती उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके दृष्टिगत आम जनमानस के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन अपील के साथ जारी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि आम जनमानस अपने आवागमन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करते हुए वैकल्पिक एवं निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें ताकि यातायात संबंधित किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें- चंदौली में पीएम मोदी ने कहा-विपक्ष का गठबंधन गुंडों-माफियाओं से जबकि हमारा जनता के साथ


4 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के कमिश्नरेट वाराणसी आगमन व शहर भ्रमण के अवसर पर डायवर्जन प्लान-
01 - लकडमण्डी चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को वी.सी. आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
02 - चौकाघाट चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को अन्ध्रापुल चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा.इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
03 – अंध्रापुल चौराहे से किसी प्रकार के वाहन को मरीमाई की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो धर्मशाला होकर को जाएंगे.
04 – तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन मरीमाई तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चौकाघाट की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. जो चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
05 - मरीमाई तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को तेलियाबाग तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
06 – इंगलिशिया लाइन से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों साजन तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. जो सिगरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
07 - मलदहिया चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
08 - साजन तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों को इंग्लिशिया तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा. जो धर्मशाला होकर अपने होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
09 – जयसिंह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
10- लहुराबीर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अमर उजाला की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
11- पिपलानी कटरा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
12 - मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो गोलगड्डा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
13- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
14 – विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
15- गौदलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा जो कि गुरुबाग व बेनिया होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
16- रामापुरा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों बेनिया / लक्सा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
17- सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों भेलूपुर चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
18 - अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों ब्राडवे तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा.
19 - बैक ऑफ बडौदा से किसी भी प्रकार के वाहन का अस्सी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों रविन्द्रपुरी काॅलोनी की तरफ डायवर्ड कर दिया गया है.
20 - भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों रविदास मंदिर की तरफ डायवर्ड कर दिया.
21– चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का भिखारीपुर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा.इन वाहनों करौदी की तरफ डायवर्ड कर दिया.
22- भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.