ETV Bharat / state

PM मोदी ऑक्सीजन प्लांट दाताओं को करेंगे सम्मानित, विदेशी डोनर भी हैं शामिल - pm modi honor oxygen plant donors

पीएम मोदी 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने वाले कुल 14 ऑक्सीजन दाताओं को सम्मानित करेंगे.

PM मोदी ऑक्सीजन प्लांट दाताओं को करेंगे सम्मानित
PM मोदी ऑक्सीजन प्लांट दाताओं को करेंगे सम्मानित
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 2:54 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने प्रस्तावित दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. जहां वह काशीवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. इसी क्रम में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करते हुए, ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने वाले कुल 14 ऑक्सीजन दाताओं को भी प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे.

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत बहुत बढ़ी थी, ऐसे समय में कुछ समाजसेवियों ने काशी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने में मदद की. इसमें रिलायंस फाउंडेशन, इंडियन ऑयल, शुभम गोल्डी मसाले के प्रतिनिधि, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी भी शामिल हैं. इसके साथ ही इजराइल व फ्रांस के ऑक्सीजन प्लांट दाता भी सम्मानित किए जाएंगे.

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो यहां के समाजसेवियों के साथ-साथ इजराइल व फ्रांस की मदद से वाराणसी जनपद में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट आया था. इन संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों एवं ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त करने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. विदेशों के प्रतिनिधियों के दूतावास आमंत्रण भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ही सभी प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर जनपद के बीएचयू, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल, प्रज्ञा हॉस्पिटल में सेफ रूम तैयार किया जा रहा है. इसमें 10 बेड आरक्षित कर मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. तीनों मेडिकल टीमें सेफ रूम में रहेंगी. साथ ही प्रधानमंत्री के लिए एक टीम फ्लीट में और एक आयोजन स्थल पर आरक्षित रखी गई है. एक अन्य टीम सभी आयोजन स्थलों पर वीवीआइपी ड्यूटी के लिए भी रखी गई है. इस टीम में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में आंतकी पकड़े जाने के बाद पीएम मोदी का वाराणसी दौरा संवेदनशील, 8 हजार जवानों के साथ ऐसी होगी सुरक्षा

बता दें प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ही पूरा वाराणसी छावनी में तब्दील किया जा चुका है. कैंट स्टेशन, रोडवेज, एयरपोर्ट समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और होटल से लेकर लॉज में रहने वालों की प्रॉपर तलाशी की जा रही है. कुल मिलाकर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 घंटे के दौरे के दौरान उन्हें 5 लेयर के सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. पहले लेयर तीर कमान एसपीजी, दूसरे की कमान कमांडोज और तीसरे की कमान पैरामिलिट्री फोर्स और चौथे और पांचवें लेयर की कमान पीएसी और लोकल पुलिस की होगी. फिलहाल पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए जो प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक 21 आईपीएस सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा 42 एडिशनल एसपी, 65 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, 5,000 से ज्यादा सिपाही, हेड कांस्टेबल, दारोगा व इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन विभाग की एक टुकड़ी, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने प्रस्तावित दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. जहां वह काशीवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. इसी क्रम में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करते हुए, ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने वाले कुल 14 ऑक्सीजन दाताओं को भी प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे.

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत बहुत बढ़ी थी, ऐसे समय में कुछ समाजसेवियों ने काशी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने में मदद की. इसमें रिलायंस फाउंडेशन, इंडियन ऑयल, शुभम गोल्डी मसाले के प्रतिनिधि, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी भी शामिल हैं. इसके साथ ही इजराइल व फ्रांस के ऑक्सीजन प्लांट दाता भी सम्मानित किए जाएंगे.

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो यहां के समाजसेवियों के साथ-साथ इजराइल व फ्रांस की मदद से वाराणसी जनपद में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट आया था. इन संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों एवं ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त करने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. विदेशों के प्रतिनिधियों के दूतावास आमंत्रण भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ही सभी प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर जनपद के बीएचयू, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल, प्रज्ञा हॉस्पिटल में सेफ रूम तैयार किया जा रहा है. इसमें 10 बेड आरक्षित कर मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. तीनों मेडिकल टीमें सेफ रूम में रहेंगी. साथ ही प्रधानमंत्री के लिए एक टीम फ्लीट में और एक आयोजन स्थल पर आरक्षित रखी गई है. एक अन्य टीम सभी आयोजन स्थलों पर वीवीआइपी ड्यूटी के लिए भी रखी गई है. इस टीम में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में आंतकी पकड़े जाने के बाद पीएम मोदी का वाराणसी दौरा संवेदनशील, 8 हजार जवानों के साथ ऐसी होगी सुरक्षा

बता दें प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ही पूरा वाराणसी छावनी में तब्दील किया जा चुका है. कैंट स्टेशन, रोडवेज, एयरपोर्ट समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और होटल से लेकर लॉज में रहने वालों की प्रॉपर तलाशी की जा रही है. कुल मिलाकर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 घंटे के दौरे के दौरान उन्हें 5 लेयर के सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. पहले लेयर तीर कमान एसपीजी, दूसरे की कमान कमांडोज और तीसरे की कमान पैरामिलिट्री फोर्स और चौथे और पांचवें लेयर की कमान पीएसी और लोकल पुलिस की होगी. फिलहाल पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए जो प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक 21 आईपीएस सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा 42 एडिशनल एसपी, 65 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, 5,000 से ज्यादा सिपाही, हेड कांस्टेबल, दारोगा व इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन विभाग की एक टुकड़ी, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.