वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन इस बार काशी में धूमधाम से मनाया जा रहा है. दरअसल, इस बार वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी काशी में देव दीपावली का पर्व मनाने आ रहे हैं. इस दिन काशी के घाट अर्धचंद्राकार स्वरूप में दीपों की माला पहने हुए नजर आएंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार लगभग 21 लाख दीप और 11 हजार लीटर तेल से काशी के घाट जगमगाएंगे.
21 लाख दीपों से जगमगाएंगे काशी के घाट
राजघाट देव दीपावली गंगा समिति के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस बार हमारे घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, जो पहला दीप जलाकर देव दीपावली पर्व का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि गंगा उस पार लगभग 5 लाख और इस पार लगभग 15 लाख दीप जलाएं जाएंगे. स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और गंगा घाट समितियों के सदस्यों द्वारा लगभग 21 लाख दीपों की माला काशी के घाटों को पहनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर तेल का वितरण कर दिया गया है. कोशिश है कि इस बार देव दीपावली को ऐतिहासिक देव दीपावली के रूप में मनाया जाए.
5000 से ज्यादा लोग करेंगे दीपांजलि
समिति के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दीपों को जलाने के लिए 5 हजार से भी ज्यादा लोगों को जोड़ा गया है. जो विभिन्न घाटों पर और गंगा उस पार दीप जलाएंगे. उन्होंने बताया कि पहला दीपक प्रधानमंत्री जलाएंगे, उसके बाद समूचे घाट पर दीपांजलि का कार्यक्रम शुरू होगा. जहां अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रमों के साथ दीपक जलेंगे. देव दीपावली के इस त्योहार को सभी लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे.