वाराणसी: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाराणसी के सांसद और देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी में बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में भारतीय जनता पार्टी के लिए देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
- भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने की ओर पहला कदम पीएम मोदी उठाएंगे.
- इसकी शुरुआत आज वाराणसी में सदस्यता अभियान से होगी.
- प्रधानमंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया है.
- सभी अधिकारी सुबह से ही दीनदयाल हस्तकला संकुल में मौजूद हैं.
- बड़ा लालपुर के ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में पीएम मोदी विभिन्न वर्गों के पांच लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएंगे.
20 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
- इसके साथ ही पूरे देश में भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी.
- भाजपा का सदस्य बनने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी प्रधानमंत्री के द्वारा जारी किया जाएगा.
- इसी अभियान के साथ प्रधानमंत्री 11 करोड़ वाली भाजपा के सदस्य टीम को 20 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य अपने कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे.
- प्रधानमंत्री के तमाम कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.