वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 व 18 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने प्लान तैयार कर लिया है. पीएम मोदी की सुरक्षा फोर लेयर सिक्योरिटी में होगी. इसे लेकर शनिवार को ग्रैंड रिहर्सल भी की गई है और उन सभी जगह पर प्रधानमंत्री का सुरक्षा खाका तैयार किया गया, जहां कार्यक्रम होना है.
इसके अलावा शहर में रूट डायवर्जन प्लान भी देर रात से लागू हो जाएगा. पीएम के दौरे के दौरान एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल ने सुरक्षा की कमान संभाली है. जिसके लिए कुल 26 आईपीएस अधिकारियों को लगाया गया है. बरेका स्थित गेस्ट हाउस और पीएम के जनसभा स्थल समेत सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी के अफसरों ने अपनी निगरानी में ले लिए हैं.
दो दिन के लिए वाराणसी का रूट प्लान
- बाबतपुर एयरपोर्ट जाने के लिए अंधरापुल, इण्डिया होटल तिराहा, शारदा मोटर तिराहा, नेहरू पार्क तिराहा से बाएं इमलिया घाट, सेन्ट्रल जेल तिराहा, शिवपुर चुंगी से बाएं तरना की तरफ से होते हुए बाबतपुर की तरफ जाएंगे. जिन नागरिकों को बाबतपुर एयरपोर्ट की यात्रा करना है, वे कृपया 30 मिनट पहले निकलें और निर्दिष्ट वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें.
- अन्ध्रापुल से नदेसर की तरफ आने वाले नागरिकों के लिए एयरफोर्स चौराहा से सीधे जेएचवी मॉल या नेहरू पार्क की तरफ से जाने के लिए निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम के दौरान एयरफोर्स चौराहा चौराहा से मिंट हाउस तिराहे के मध्य कोई भी वाहन प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा.
एसपीजी ने तैयार किया पूरा रूट प्लानः पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ एसपीजी ने एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और पीएम की आवाजाही से संबंधित रूट का खाका खींचा है. पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर एडीजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस आयुक्त के अलावा एक डीआईजी और 22 आईपीएस बाहर से आएंगे. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एडिशनल एसपी, 58 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड और 10 कंपनी पीएसी और पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान शनिवार को काशी पहुंच जाएंगे.
पीएम मोदी का हर कार्यक्रम सीसीटीवी की निगरानी में होगाः पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेंगे. आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन कर्मी भी सभी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. पीएम की आवाजाही से संबंधित रूट और कार्यक्रम स्थलों के समीप रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी. नमो घाट पर पीएम मोदी के मौजूद रहने के दौरान राजघाट स्थित मालवीय पुल से वाहन नहीं गुजरेंगे और फोर्स तैनात रहेगी.
छोटा कटिंग मेमोरियल के कार्यक्रम के लिए यहां रहेगी पार्किंग
- कार्यक्रम में सम्मलित होने हेतु आने वाले लोगों के लिए अंधरापुल चौराहे से नदेसर चौकी, एयरफोर्स चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिग तिराहा से दाहिने मुड़कर सेन्ट मैरी स्कूल के मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल ही सेण्ट मैरी स्कूल के दाहिने बने गेट से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे.
- चौकाघाट से लकड़मण्डी, गोलगड्डा, भदऊ चुंगी, व राजघाट पुल होते हुए पड़ाव, रामनगर व चन्दौली को जाने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया दिनांक 17 दिसंबर को समय 13.00 बजे के बाद अतिरिक्त मार्ग तेलियाबाग, सिगरा, सामने घाट या विश्वसुन्दरी पुल से अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए प्रयोग करें.
- इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी नहीं होगा. रविवार की दोपहर से गंगा में नाव की बैरिकेडिंग की जाएगी. राजघाट और आदिकेशव घाट पर गंगा में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की नावें इस तरह से खड़ी की जाएंगी कि पीएम के नमो घाट पर मौजूद रहने के दौरान आमजन की नाव उस ओर न जा सकें.
एक दिन पहले से लागू हुआ प्रतिबंधः वाराणसी के कटिंग मेमोरियल, नमो घाट और उमरहा के स्वर्वेद मंदिर के साथ सेवापुरी के बरका कार्यक्रम स्थल पर शनिवार को फ्लीट और सेना के हेलिकॉप्टर से रिहर्सल किया गया. पीएम मोदी के आगमन को लेकर शुक्रवार को ही सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी की टीम ने वाराणसी में कार्यक्रम स्थल में डेरा डाल दिया था. वही शनिवार को सभी कार्यक्रम स्थलों आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इन रूट पर वाहन पूरी तरह रहेंगे प्रतिबंधित
- 17 दिसंबर को 13.00 बजे से वीआईपी आगमन के समय वाराणसी शहर में प्रवेश हेतु सूजाबाद से आगे राजघाट पुल की तरफ आने के बजाय वैकल्पिक मार्ग, चौक चौराहा रामनगर, सामने घाट या विश्वसुन्दरी पुल होकर ही शहर में प्रवेश मिलेगा.
- यदि विशेष कार्य न हो तो भिखारीपुर चौराहा, मण्डुआडीह, बीएलडब्लू, लहरतारा मार्ग पर यात्रा न करें, वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें. भिखारीपुर बीएलडब्ल्यू या मण्डुआडीह जाने वाले आम जनमानस को सांय 05.00 बजे से करौंदी या कन्दवा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे.
- चांदपुर चौराहे से लहरतारा पुल के द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को बौलिया चौराहा से फुलवरिया फ्लाईओवर की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे.
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद अलर्ट पर काशीः सुरक्षा की दृष्टि जिला प्रशासन ने वाराणसी में 18 दिसंबर तक ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया है. वहीं दो दिन पहले संसद की घटना के बाद देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे के दौरान होने वाले कार्यक्रम और रोड शो को लेकर सुरक्षा के बहुत टाइट रहेगी. एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के सभी मार्गो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सुरक्षा व्यस्था को लेकर लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए है.