वाराणसी : (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी का 10 दिन के भीतर वाराणसी का यह दूसरा दौरा है. इस बार पीएम 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे. इसमें करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास और बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन 25 परियोजनाओं में से 6 योजनाएं ऐसी हैं, जिनका स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने का दावा है. इनमें वाराणसी के 6 वार्डों के सौंदर्यीकरण के बाद इनको स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक नया रूप देने का दावा किया गया है और इनका लोकार्पण भी किया जाना है.
इन वार्डों में इतना हुआ काम
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को- काल भैरव वार्ड के पुनर्विकास कार्य लगभग 16 करोड़, राजमंदिर वार्ड के पुनर्विकास कार्य लगभग 14 करोड़, दशाश्वमेध वार्ड 16 करोड़ से ज्यादा, जगमबाड़ी वार्ड 12.75 करोड़ और गढ़वासी टोला वार्ड लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत, से इन 6 वार्डों के सुंदरीकरण के कार्य को पूर्ण करने के बाद इनके लोकार्पण करने हैं. बता दें, इन वार्डों के लिए निवेशन का काम 2018 में शुरू हुआ था, जिसको 2019 मार्च तक पूर्ण होना था. लेकिन कोविड-19 की वजह से काम आगे बढ़ता गया और 2020 नवंबर तक इस काम को पूरा हो जाना था, लेकिन काम अभी जारी है. और इस नवंबर तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया था, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी
लोगों ने बयां की सच्चाई
स्थानीय लोग खुद इस पूरे काम की लापरवाही बयां कर रहे हैं. लोगों का साफ तौर पर कहना था कि काम तो अभी बहुत बचा है. गलियों के काम को पूरा नहीं किया गया है. पानी निकासी के लिए नालियां भी बनाई जानी बाकी हैं. यानी कुल मिलाकर इन वार्डों में काम अभी बहुत सा बचा है, लेकिन लोकार्पण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप