ETV Bharat / state

दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी - loksabha election 2019

पीएम मोदी आज दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे और लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे. इसके चलते कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 1:56 PM IST

वाराणसी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में काशीवासियों की मतदान को लेकर अपनी-अपनी राय है, कोई प्रियंका गांधी को जिताना चाहता है, तो कोई मोदी को ही एकमात्र विक्लप मान रहा है.

लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरूवार को वाराणसी में लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे.
  • 3:00 बजे से मोदी लंका पर मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा शो में शामिल होंगे.
  • ऐसे में स्थानीय लोगों की मतदान को लेकर अपनी-अपनी राय है.
  • कोई प्रियंका को जिताना चाहता है, तो कोई मोदी को ही एकमात्र विक्लप मान रहा है.

लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

जब ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों के अलग-अलग मत सामने आए. प्रियंका गांधी के जीतने के सवाल पर ज्यादातर लोगों कहना है कि प्रियंका नहीं गांधी परिवार का कोई भी यहां पर आ जाए, मोदी के आगे कोई भी टिक नहीं पाएगा. लोगों का कहना है कि मोदी जी ने वाराणसी में जिस तरह से विकास कराया है, इसके बाद वाराणसी के लिए मोदी ही एकमात्र विकल्प है.

वाराणसी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में काशीवासियों की मतदान को लेकर अपनी-अपनी राय है, कोई प्रियंका गांधी को जिताना चाहता है, तो कोई मोदी को ही एकमात्र विक्लप मान रहा है.

लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरूवार को वाराणसी में लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे.
  • 3:00 बजे से मोदी लंका पर मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा शो में शामिल होंगे.
  • ऐसे में स्थानीय लोगों की मतदान को लेकर अपनी-अपनी राय है.
  • कोई प्रियंका को जिताना चाहता है, तो कोई मोदी को ही एकमात्र विक्लप मान रहा है.

लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

जब ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों के अलग-अलग मत सामने आए. प्रियंका गांधी के जीतने के सवाल पर ज्यादातर लोगों कहना है कि प्रियंका नहीं गांधी परिवार का कोई भी यहां पर आ जाए, मोदी के आगे कोई भी टिक नहीं पाएगा. लोगों का कहना है कि मोदी जी ने वाराणसी में जिस तरह से विकास कराया है, इसके बाद वाराणसी के लिए मोदी ही एकमात्र विकल्प है.

Intro:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे लंका से लेकर दशवमेध घाट तक जुलूस मे शामिल होंगे। ऐसे में यहां के लोग प्रियंका को चुनाव लड़ने को लेकर या यहां पर आने को लेकर क्या कह रहे हैं स्थानीय ज्यादातर लोगों का मानना है यहां पर मोदी का कोई विकल्प नहीं है प्रियंका क्या प्रियंका अपने बच्चों को भी या परिवार के किसी को भी लड़ा के देख ले उन्हें कोई यहां पर पसंद नहीं करता यहां मोदी ही विकल्प हैं मोदी यहां बहुत विकास किए हैं बनारस का पूरा कायाकल्प करके रख दिया है।


Body:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकाला जाएगा 3:00 बजे से मोदी लंका पर मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा शो में शामिल होंगे इसके पहले जब ईटीवी भारत ने वाराणसी के स्थानीय लोगों से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर यहां से पूछा गया कीवआपकी क्या प्रतिक्रिया है क्या आप लोग प्रियंका गांधी को पसंद करते हैं तो ज्यादातर लोगों कहना था प्रियंका नहीं कोई भी यहां पर आ जाए गांधी परिवार का मोदी के आगे कोई टिक नहीं पाएगा। मोदी वाराणसी में जिस तरह से विकास कराया है मोदी ही विकल्प है मोदी पूरे वाराणसी को बदल दिया है मोदी आगे भी यहां से चुनाव जीते रहेंगे चाहे दुकानदार हो चाहे राहगीर हो ज्यादातर लोगों का यही मानना था मोदी ही देश को चला पाएंगे मोदी ही देश के विकल्प हैं। केवल एक आदमी प्रियंका को लेकर कहा प्रियंका यहां आती है नौजवानों में उत्साह होगा बेरोजगारी दूर होगा कांग्रेस ही सब कुछ किया है आज तक देश मे। Bite-ओ पी सिंह स्थानीय Bite-माधुरी स्थानीय Bite-पारस स्थानीय Bite-बब्बन स्थानीय


Conclusion: हम आपको बता दें नरेंद्र मोदी आज 3:00 बजे लंका पर मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो में शामिल होंगी यह रोड शो लंका से शुरू होकर गोदावलीया होते हुए दशासुमेर घाट पर समाप्त होगा जुलूस के पहले लोगों का इस तरह से प्रक्रिया देना मोदी के लिए एक संजीवनी है लेकिन अब देखना होगा 23 मई को जब परिणाम आएगा तो यहां के लोगों ने मोदी को कितना प्यार दिया और कितने वोटों से मोदी को जीता कर संसद में पहुंचाने का काम करते हैं दोबारा जय प्रकाश सिंह मिर्ज़ापुर 9453881630
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.