ETV Bharat / state

PM Modi Public Meeting: बनारस में होगी पीएम मोदी की जनसभा, BJP चलाएगी 3 दिन का खास अभियान - पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन

वाराणसी में 24 मार्च को पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर ली है. वहीं, काशी वासियों को जनसभा से जोड़ने के लिए हर वार्ड से 400 की संख्या में लोगों को लेकर जाने का लक्ष्य रखा है.

PM Modi Public Meeting
PM Modi Public Meeting
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:01 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा आयोजित होनी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी यहां पर भीड़ जुटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में काशी वासियों को जनसभा से जोड़ने के लिए हर वार्ड से 400 की संख्या में लोगों को लेकर जाने का लक्ष्य रख रही है. इसके अलावा बाइक रैली और स्कूटी रैली का आयोजन करके पूरे शहर में माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने के लिए तैयार है. पीएम मोदी हमेशा की तरह काशी के लिए कुछ न कुछ नई सौगात लेकर आते है. इस बार भी पीएम लगभग 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. हर बार की तरह पीएम मोदी के वाराणसी आगमन के पूर्व पार्टी व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाती है. इस बार पीएम के आगमन के पूर्व 22 मार्च से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहा है. इसलिए पार्टी ने तय किया है कि 21-22-23 मार्च को भाजपा जन जागरण के लिए महानगर के सभी वार्डो में सुबह 7 से 9 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाएगी. इस निमित्त वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जा रही है.

काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर साज-सज्जा और स्वागत की जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है. जहां ढोल नगाड़े के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम का जोरदार स्वागत किया जाएगा. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित जनसभा को लेकर पार्टी ने व्यापक योजना बनाई है. जिसके तहत संगठन के सभी सातों मोर्चे, जिनमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा शामिल हैं. यह मोर्चे 21-22-23 मार्च को वाहन जुलूस के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाएंगे. ये वाहन जुलूस शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों से होकर गुजरेंगे.

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित जनसभा की व्यवस्था में लगे व्यवस्था प्रमुख अपनी अपनी टोली बना लें और कार्यक्रम होने तक अपनी टीम के साथ नियमित बैठकें करें. साथ ही व्यवस्था में लगी अन्य टीमों के साथ सामंजस्य स्थापित करे. व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न रह पाए. इसका विशेष ध्यान रखें. कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के अनुभवी कार्यकर्ताओ की टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मिले कोविड के चार नए मरीज, एक्टिव केस 12

वाराणसी: प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा आयोजित होनी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी यहां पर भीड़ जुटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में काशी वासियों को जनसभा से जोड़ने के लिए हर वार्ड से 400 की संख्या में लोगों को लेकर जाने का लक्ष्य रख रही है. इसके अलावा बाइक रैली और स्कूटी रैली का आयोजन करके पूरे शहर में माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने के लिए तैयार है. पीएम मोदी हमेशा की तरह काशी के लिए कुछ न कुछ नई सौगात लेकर आते है. इस बार भी पीएम लगभग 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. हर बार की तरह पीएम मोदी के वाराणसी आगमन के पूर्व पार्टी व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाती है. इस बार पीएम के आगमन के पूर्व 22 मार्च से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहा है. इसलिए पार्टी ने तय किया है कि 21-22-23 मार्च को भाजपा जन जागरण के लिए महानगर के सभी वार्डो में सुबह 7 से 9 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाएगी. इस निमित्त वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जा रही है.

काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर साज-सज्जा और स्वागत की जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है. जहां ढोल नगाड़े के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम का जोरदार स्वागत किया जाएगा. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित जनसभा को लेकर पार्टी ने व्यापक योजना बनाई है. जिसके तहत संगठन के सभी सातों मोर्चे, जिनमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा शामिल हैं. यह मोर्चे 21-22-23 मार्च को वाहन जुलूस के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाएंगे. ये वाहन जुलूस शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों से होकर गुजरेंगे.

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित जनसभा की व्यवस्था में लगे व्यवस्था प्रमुख अपनी अपनी टोली बना लें और कार्यक्रम होने तक अपनी टीम के साथ नियमित बैठकें करें. साथ ही व्यवस्था में लगी अन्य टीमों के साथ सामंजस्य स्थापित करे. व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न रह पाए. इसका विशेष ध्यान रखें. कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के अनुभवी कार्यकर्ताओ की टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मिले कोविड के चार नए मरीज, एक्टिव केस 12

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.