ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में वाराणसी मॉडल की PM मोदी ने की सराहना - वाराणसी मॉडल की PM मोदी ने की सराहना

कोरोना से निपटने के लिए वाराणसी मॉडल की पीएम मोदी ने सराहना की है. पीएम मोदी ने अहमदाबाद से बोलते हुए कहा कि व्यापारियों की पहल, अधिकारियों के समन्वय, कंटेनमेंटजोन के निर्माण और सैनिटाइजेशन की वजह से बनारस ने कोरोना को मात दी है.

वाराणसी मॉडल की PM मोदी ने की सराहना
वाराणसी मॉडल की PM मोदी ने की सराहना
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:44 PM IST

वाराणसी: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के बाद जनपद में लगातार कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आ रही हैं. बीते 10 दिनों से कोरोना संक्रमण की दर दहाई से नीचे है, वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या की बात करें तो यह 5000 से भी नीचे है. यही वजह है कि कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी मॉडल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पहल, अधिकारियों के समन्वय, कंटेनमेंटजोन के निर्माण और सैनिटाइजेशन की वजह से बनारस ने कोरोना को मात दी है. पीएम मोदी ने 10 से 25 अप्रैल में 40 फीसदी हुए संक्रमण दर का ज़िक्र करते हुए कहा कि 30 दिन से कम समय के अंदर जनपद में संक्रमण की रफ्तार 3 फ़ीसदी हो गई है. इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

जानकारी देते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह.
पीएम ने की बनारस मॉडल की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद से वाराणसी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से जंग लड़ने के लिए बनारस के मॉडल को अपनाया जा सकता है. यह टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ अधिकारियों का समन्वय, कंटेनमेंट जोन बनाकर चलाए जा रहे अभियान का सार्थक परिणाम हैं. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को शुभकामनाएं भी दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अधिकारियों की मेहनत के साथ लगातार किए जा रहे सैनिटाइजेशन और अभियान का परिणाम ही है कि वाराणसी में कोरोना पर नियंत्रण लगाया जा सका है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण युक्त मरीजों की तलाश कर उन तक दवा पहुंचाने तथा गांवों को सेनेटाइज करने का अभियान भी बेहतरीन परिणाम देगा.

सैनिटाइजेशन में लगे हैं कुल 4000 हजार कर्मचारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सराहना के बाबत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह ने बताया कि नगर निगम की सीमा में शामिल 84 गांवों के बाहर सीमा में मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड व मशीनों की उपलब्धता रखी गई है. नगर निगम के सीमा अंतर्गत गठित टीमों के द्वारा हैंड स्प्रे मशीन से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी कंटेनमेंट जोन और घनी बस्तियों में जाकर बृहद रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर, मेलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे उस पूरे एरिया को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन के साथ गठित निगरानी समितियों के द्वारा पल्स, ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही जगह जगह पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि हमारे चार हजार से अधिक कर्मचारी इन कामो में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-
मकान की छत गिरने से मां और तीन बच्चों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान



प्रधानमंत्री की सराहना से मिली नई ऊर्जा

उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम इस महामारी के दौर में लोगों को सुरक्षित रख सकें. प्रधानमंत्री की सराहना से हम सबको और ऊर्जा मिली है और हमारे सभी नगर निगम के कर्मचारी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के समान वर्तमान में भी काम कर रहे हैं. वह अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं और हम आगे भी ऐसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.


कोरोना संक्रमण का ग्राफ
गौरतलब हो कि अप्रैल से मई माह तक वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ज्यादा रही. यदि इन दिनों के आंकड़ों की बात करें तो 5 अप्रैल को जनपद में संक्रमण दर 4.87 रही, जबकि 10 अप्रैल को यही संक्रमण दर 45.9 रही. इसके साथ ही 5 मई की बात की जाए तो संक्रमण दर 9.7 रही और वर्तमान में संक्रमण की दर 4.1 है.

वाराणसी: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के बाद जनपद में लगातार कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आ रही हैं. बीते 10 दिनों से कोरोना संक्रमण की दर दहाई से नीचे है, वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या की बात करें तो यह 5000 से भी नीचे है. यही वजह है कि कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी मॉडल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पहल, अधिकारियों के समन्वय, कंटेनमेंटजोन के निर्माण और सैनिटाइजेशन की वजह से बनारस ने कोरोना को मात दी है. पीएम मोदी ने 10 से 25 अप्रैल में 40 फीसदी हुए संक्रमण दर का ज़िक्र करते हुए कहा कि 30 दिन से कम समय के अंदर जनपद में संक्रमण की रफ्तार 3 फ़ीसदी हो गई है. इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

जानकारी देते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह.
पीएम ने की बनारस मॉडल की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद से वाराणसी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से जंग लड़ने के लिए बनारस के मॉडल को अपनाया जा सकता है. यह टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ अधिकारियों का समन्वय, कंटेनमेंट जोन बनाकर चलाए जा रहे अभियान का सार्थक परिणाम हैं. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को शुभकामनाएं भी दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अधिकारियों की मेहनत के साथ लगातार किए जा रहे सैनिटाइजेशन और अभियान का परिणाम ही है कि वाराणसी में कोरोना पर नियंत्रण लगाया जा सका है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण युक्त मरीजों की तलाश कर उन तक दवा पहुंचाने तथा गांवों को सेनेटाइज करने का अभियान भी बेहतरीन परिणाम देगा.

सैनिटाइजेशन में लगे हैं कुल 4000 हजार कर्मचारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सराहना के बाबत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह ने बताया कि नगर निगम की सीमा में शामिल 84 गांवों के बाहर सीमा में मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड व मशीनों की उपलब्धता रखी गई है. नगर निगम के सीमा अंतर्गत गठित टीमों के द्वारा हैंड स्प्रे मशीन से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी कंटेनमेंट जोन और घनी बस्तियों में जाकर बृहद रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर, मेलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे उस पूरे एरिया को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन के साथ गठित निगरानी समितियों के द्वारा पल्स, ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही जगह जगह पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि हमारे चार हजार से अधिक कर्मचारी इन कामो में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-
मकान की छत गिरने से मां और तीन बच्चों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान



प्रधानमंत्री की सराहना से मिली नई ऊर्जा

उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम इस महामारी के दौर में लोगों को सुरक्षित रख सकें. प्रधानमंत्री की सराहना से हम सबको और ऊर्जा मिली है और हमारे सभी नगर निगम के कर्मचारी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के समान वर्तमान में भी काम कर रहे हैं. वह अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं और हम आगे भी ऐसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.


कोरोना संक्रमण का ग्राफ
गौरतलब हो कि अप्रैल से मई माह तक वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ज्यादा रही. यदि इन दिनों के आंकड़ों की बात करें तो 5 अप्रैल को जनपद में संक्रमण दर 4.87 रही, जबकि 10 अप्रैल को यही संक्रमण दर 45.9 रही. इसके साथ ही 5 मई की बात की जाए तो संक्रमण दर 9.7 रही और वर्तमान में संक्रमण की दर 4.1 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.