ETV Bharat / state

हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी काशी, क्रूज पर सवार होकर पीएम ने किया घाटों का निरीक्षण

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 1:35 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 10:15 बजे पहुंचा, जहां पीएम की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर पहुंचे. बता दें कि वाराणसी आज पूरे विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. लगभग 250 सालों के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का जो सपना पीएम मोदी ने देखा था वह आज पूरा हो चुका है.

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

वाराणसी: देश की धार्मिक राजधानी कहीं जाने वाली काशी आज पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. लगभग 250 सालों के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का जो सपना पीएम मोदी ने देखा था वह आज पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी का आगमन बनारस में हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं जहां मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा की. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जम्मू के राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद हैं.

खिड़किया घाट पहुंचे PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर से खिड़किया घाट पहुंचे हैं. यहां पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. यहां पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने पूरे तट का भ्रमण किया है. यहां से पीएम मोदी अलकनंदा क्रूज के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ घाटों का निरक्षण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

खिड़किया घाट पहुंचे PM मोदी
खिड़किया घाट पहुंचे PM मोदी

ललिता घाट पहुंचे PM मोदी

अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी अब ललिता घाट पहुंच चुके हैं. इससे पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा की. बता दें कि पीएम मोदी अलकनंदा क्रूज के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ घाटों का निरक्षण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

मां गंगा की गोद में उतर कर की पूजा-अर्चना

मां गंगा की गोद में उतर कर की पूजा-अर्चना

ललिता घाट पहुंच कर पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम ने गेरुआ वस्त्र धारण किए. वस्त्र धारण करने के बाद उन्होंने गंगा नदी में डुबकी लगाई. गंगा की लहरों के बीच पीएम मोदी शिव स्मरण किया, साथ ही उन्होंने पूजन और ध्यान भी किया. पीएम ने मां गंगा की लहरों में उतरकर पूजा की.

वाराणसी विश्वनाथ धाम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में संत समुदाय के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शंकराचार्य स्वामी बासुदेव आनंद सरस्वती, स्वामी रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी, श्री श्री रविशंकर समेत बड़ी संख्या में संत समुदाय के लोग विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

लोगों का अभिवादन किया स्वीकार

फिलहाल सभी वीआईपी और संत समुदाय के लोग विश्वनाथ धाम में हैं और विश्वनाथ मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. इस दौरान बाबा रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने ईटीवी भारत से बातचीत में आज के दिन को बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा बताया. उनका कहना था कि यह पल सभी को गौरवान्वित करने वाला है.

इस बीच आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक काशी विश्ननाथ मंदिर आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. शाम 4 बजे यानि पीएम के कार्यक्रम के बाद आम भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

ललिता घाट पहुंचे PM मोदी
ललिता घाट पहुंचे PM मोदी

यह है आगमन प्लान

बनारस पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. बता दें कि दोपहर 12:00 से लेकर 12:10 तक काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिड़किया घाट, ललिता घाट से होते हुए दोपहर लगभग 1:00 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. गंगा के रास्ते प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और यहां पर दोपहर लगभग 2:25 तक लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद 2:30 से लेकर 3:50 तक पूरे भवनों का निरीक्षण और लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम के साथ साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद
पीएम के साथ साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद

इसके बाद प्रधानमंत्री वापस बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस जाएंगे. जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद शाम शाम 6:00 बजे वह गंगा घाट के लिए रवाना होंगे और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ रात 8:45 तक गंगा घाटों की सजावट और गंगा आरती का नजारा देखेंगे. रात 9:10 पीएम मोदी वापस गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम को लगभग ढाई घंटे विश्वनाथ मंदिर परिसर में रहना है. जहां आधे घंटे के गर्भ गृह में विशेष अनुष्ठान के बाद वह साधु संतों को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी के कोतवाल को नमन कर गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल...

गोल्फ कार से होगा निरीक्षण

विश्वनाथ धाम का एरिया काफी बड़ा है. लगभग 50000 वर्ग मीटर में फैले इस एरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण करने भी निकलेंगे. उनके साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. इसलिए खासतौर पर आगरा से गोल्फ कार मंगवाई गई हैं. तीन गोल्फ कार कल देर शाम वाराणसी पहुंच गई हैं. इनको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही रखा जाएगा और इसके जरिए वीआईपी और वीवीआईपी हमको गंगा घाट से लाने और निरीक्षण करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

काल भैरव की आरती करते पीएम मोदी
काल भैरव की आरती करते पीएम मोदी

पीएम मोदी का अनुष्ठान कराएंगे यह अर्चक

मंदिर के मुख्य अर्चक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराने की जिम्मेदारी लेने वाले पंडित श्रीकांत मिश्र ने बताया कि पीएम विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश गंगा के रास्ते करेंगे. विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथों में लोटा लेकर सीधे गंगाजल लोटे में भरेंगे और उस लोटे में देश भर की अलग-अलग नदियों के जल को भी मिलाया जाएगा. जिसे लेकर वह सीधे विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे विश्वनाथ धाम के गंगा तट पर बनाए गए भव्य द्वार से पीएम मोदी का यहां प्रवेश होगा और फिर वह एस्केलेटर के जरिए सीधे मंदिर चौक में पहुंचेंगे. मंदिर चौक से होते हुए वह सीधे विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे और गर्भ गृह में जाकर विशेष अनुष्ठान की शुरुआत करेंगे.

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें-1916 में महात्मा गांधी ने देखा था भव्य विश्वनाथ मंदिर का सपना, पीएम मोदी ने 100 साल बाद किया पूरा

इस मुहूर्त में होगा अनुष्ठान

पंडित जी के मुताबिक 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में भार्गव मूर्त अनुसार श्लेषा नाड़ी में दोपहर के 1:37 से 1:57 तक विश्वनाथ धाम की प्रतिष्ठा महोत्सव का विशेष अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा. विशेष अनुष्ठान के क्रम में सबसे पहले गणेश पूजन फिर षोडशोपचार पूजन के साथ रुद्री के पांचवें अध्याय से बाबा विश्वनाथ का दुग्ध अभिषेक संपन्न करेंगे और फिर बाहर आने के बाद पूरे मंदिर परिसर और विश्वनाथ धाम का अवलोकन करने के साथ ही परिसर में ही मौजूद 251 साधु संतों से संवाद करते हुए उन्हें संबोधित कर उनका आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ की भोजशाला में भी जाएंगे जहां पर वह बाबा विश्वनाथ के प्रसाद को भी ग्रहण करेंगे.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्रियों से करेंगे संवाद

14 दिसम्बर मंगलवार को पीएम मोदी बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप में ही आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसमें 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ कैबिनेट मंत्री और कई राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए स्वर्वेद मंदिर के स्थापना समारोह में हिस्सा लेने के लिए चौबेपुर के उमराह जाएंगे. यहां पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी का काफिला सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा और पीएम मोदी यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: देश की धार्मिक राजधानी कहीं जाने वाली काशी आज पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. लगभग 250 सालों के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का जो सपना पीएम मोदी ने देखा था वह आज पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी का आगमन बनारस में हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं जहां मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा की. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जम्मू के राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद हैं.

खिड़किया घाट पहुंचे PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर से खिड़किया घाट पहुंचे हैं. यहां पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. यहां पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने पूरे तट का भ्रमण किया है. यहां से पीएम मोदी अलकनंदा क्रूज के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ घाटों का निरक्षण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

खिड़किया घाट पहुंचे PM मोदी
खिड़किया घाट पहुंचे PM मोदी

ललिता घाट पहुंचे PM मोदी

अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी अब ललिता घाट पहुंच चुके हैं. इससे पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा की. बता दें कि पीएम मोदी अलकनंदा क्रूज के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ घाटों का निरक्षण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

मां गंगा की गोद में उतर कर की पूजा-अर्चना

मां गंगा की गोद में उतर कर की पूजा-अर्चना

ललिता घाट पहुंच कर पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम ने गेरुआ वस्त्र धारण किए. वस्त्र धारण करने के बाद उन्होंने गंगा नदी में डुबकी लगाई. गंगा की लहरों के बीच पीएम मोदी शिव स्मरण किया, साथ ही उन्होंने पूजन और ध्यान भी किया. पीएम ने मां गंगा की लहरों में उतरकर पूजा की.

वाराणसी विश्वनाथ धाम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में संत समुदाय के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शंकराचार्य स्वामी बासुदेव आनंद सरस्वती, स्वामी रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी, श्री श्री रविशंकर समेत बड़ी संख्या में संत समुदाय के लोग विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

लोगों का अभिवादन किया स्वीकार

फिलहाल सभी वीआईपी और संत समुदाय के लोग विश्वनाथ धाम में हैं और विश्वनाथ मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. इस दौरान बाबा रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने ईटीवी भारत से बातचीत में आज के दिन को बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा बताया. उनका कहना था कि यह पल सभी को गौरवान्वित करने वाला है.

इस बीच आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक काशी विश्ननाथ मंदिर आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. शाम 4 बजे यानि पीएम के कार्यक्रम के बाद आम भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

ललिता घाट पहुंचे PM मोदी
ललिता घाट पहुंचे PM मोदी

यह है आगमन प्लान

बनारस पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. बता दें कि दोपहर 12:00 से लेकर 12:10 तक काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिड़किया घाट, ललिता घाट से होते हुए दोपहर लगभग 1:00 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. गंगा के रास्ते प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और यहां पर दोपहर लगभग 2:25 तक लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद 2:30 से लेकर 3:50 तक पूरे भवनों का निरीक्षण और लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम के साथ साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद
पीएम के साथ साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद

इसके बाद प्रधानमंत्री वापस बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस जाएंगे. जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद शाम शाम 6:00 बजे वह गंगा घाट के लिए रवाना होंगे और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ रात 8:45 तक गंगा घाटों की सजावट और गंगा आरती का नजारा देखेंगे. रात 9:10 पीएम मोदी वापस गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम को लगभग ढाई घंटे विश्वनाथ मंदिर परिसर में रहना है. जहां आधे घंटे के गर्भ गृह में विशेष अनुष्ठान के बाद वह साधु संतों को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी के कोतवाल को नमन कर गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल...

गोल्फ कार से होगा निरीक्षण

विश्वनाथ धाम का एरिया काफी बड़ा है. लगभग 50000 वर्ग मीटर में फैले इस एरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण करने भी निकलेंगे. उनके साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. इसलिए खासतौर पर आगरा से गोल्फ कार मंगवाई गई हैं. तीन गोल्फ कार कल देर शाम वाराणसी पहुंच गई हैं. इनको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही रखा जाएगा और इसके जरिए वीआईपी और वीवीआईपी हमको गंगा घाट से लाने और निरीक्षण करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

काल भैरव की आरती करते पीएम मोदी
काल भैरव की आरती करते पीएम मोदी

पीएम मोदी का अनुष्ठान कराएंगे यह अर्चक

मंदिर के मुख्य अर्चक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराने की जिम्मेदारी लेने वाले पंडित श्रीकांत मिश्र ने बताया कि पीएम विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश गंगा के रास्ते करेंगे. विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथों में लोटा लेकर सीधे गंगाजल लोटे में भरेंगे और उस लोटे में देश भर की अलग-अलग नदियों के जल को भी मिलाया जाएगा. जिसे लेकर वह सीधे विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे विश्वनाथ धाम के गंगा तट पर बनाए गए भव्य द्वार से पीएम मोदी का यहां प्रवेश होगा और फिर वह एस्केलेटर के जरिए सीधे मंदिर चौक में पहुंचेंगे. मंदिर चौक से होते हुए वह सीधे विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे और गर्भ गृह में जाकर विशेष अनुष्ठान की शुरुआत करेंगे.

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें-1916 में महात्मा गांधी ने देखा था भव्य विश्वनाथ मंदिर का सपना, पीएम मोदी ने 100 साल बाद किया पूरा

इस मुहूर्त में होगा अनुष्ठान

पंडित जी के मुताबिक 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में भार्गव मूर्त अनुसार श्लेषा नाड़ी में दोपहर के 1:37 से 1:57 तक विश्वनाथ धाम की प्रतिष्ठा महोत्सव का विशेष अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा. विशेष अनुष्ठान के क्रम में सबसे पहले गणेश पूजन फिर षोडशोपचार पूजन के साथ रुद्री के पांचवें अध्याय से बाबा विश्वनाथ का दुग्ध अभिषेक संपन्न करेंगे और फिर बाहर आने के बाद पूरे मंदिर परिसर और विश्वनाथ धाम का अवलोकन करने के साथ ही परिसर में ही मौजूद 251 साधु संतों से संवाद करते हुए उन्हें संबोधित कर उनका आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ की भोजशाला में भी जाएंगे जहां पर वह बाबा विश्वनाथ के प्रसाद को भी ग्रहण करेंगे.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्रियों से करेंगे संवाद

14 दिसम्बर मंगलवार को पीएम मोदी बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप में ही आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसमें 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ कैबिनेट मंत्री और कई राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए स्वर्वेद मंदिर के स्थापना समारोह में हिस्सा लेने के लिए चौबेपुर के उमराह जाएंगे. यहां पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी का काफिला सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा और पीएम मोदी यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 13, 2021, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.