ETV Bharat / state

मोदी की नजर में मिशन 2022 के लिए योगी ही फिट, PM ने CM की टीम से की मुलाकात...दिया ये मंत्र - PM मोदी ने सीएम योगी की टीम से की मुलाकात

वाराणसी में खुले मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर तारीफ की. इससे साफ हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी की टीम से भी मुलाकात की.

PM मोदी
PM मोदी
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:30 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की. पंचायत चुनावों में जीतकर आए बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख, पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य पंचायत सदस्यों से भी पीएम ने मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर वाराणसी की बीजेपी टीम की पीठ भी थपथपाई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को विधानसभा चुनावों के लिए जन-जन तक पहुंचने का गुरु मंत्र दिया. वहीं, वाराणसी में खुले मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर तारीफ की. इससे साफ हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.


दरअसल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई विशिष्टजनों से मुलाकात करनी थी. इस दौरान उन्होंने हॉल में ही लोगों को संबोधित करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया. लेकिन बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी के सभी विधायकों और महापौर मृदुला जायसवाल समेत जिला पंचायत में चुनी गईं निर्विरोध अध्यक्ष पूनम मौर्य के अलावा हाल ही में जीत कर आए बीजेपी के 8 ब्लॉक प्रमुखों से भी मुलाकात की.


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इन सभी ने तस्वीर भी खिंचवाई. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात करने के साथ ही उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम ने सभी को डटकर पब्लिक के लिए काम करने की बात भी कही है. इसके अलावा 2022 चुनावों से पहले जन जन तक पहुंचने और सरकारी योजनाओं के लाभ की बात हर किसी तक पहुंचाने की भी बात पार्टी पदाधिकारियों से कही है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने की यूपी कोविड प्रबंधन की तारीफ, भूल गए अप्रैल-मई महीने का वो मंजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 15 मिनट तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में पार्टी पदाधिकारियों और पंचायत सदस्यों के साथ मुलाकात की. साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत और इसमें जनभागीदारी की पड़ताल करने के लिए भी कहा है, ताकि 2022 की राह आसान हो सके.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की. पंचायत चुनावों में जीतकर आए बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख, पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य पंचायत सदस्यों से भी पीएम ने मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर वाराणसी की बीजेपी टीम की पीठ भी थपथपाई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को विधानसभा चुनावों के लिए जन-जन तक पहुंचने का गुरु मंत्र दिया. वहीं, वाराणसी में खुले मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर तारीफ की. इससे साफ हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.


दरअसल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई विशिष्टजनों से मुलाकात करनी थी. इस दौरान उन्होंने हॉल में ही लोगों को संबोधित करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया. लेकिन बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी के सभी विधायकों और महापौर मृदुला जायसवाल समेत जिला पंचायत में चुनी गईं निर्विरोध अध्यक्ष पूनम मौर्य के अलावा हाल ही में जीत कर आए बीजेपी के 8 ब्लॉक प्रमुखों से भी मुलाकात की.


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इन सभी ने तस्वीर भी खिंचवाई. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात करने के साथ ही उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम ने सभी को डटकर पब्लिक के लिए काम करने की बात भी कही है. इसके अलावा 2022 चुनावों से पहले जन जन तक पहुंचने और सरकारी योजनाओं के लाभ की बात हर किसी तक पहुंचाने की भी बात पार्टी पदाधिकारियों से कही है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने की यूपी कोविड प्रबंधन की तारीफ, भूल गए अप्रैल-मई महीने का वो मंजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 15 मिनट तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में पार्टी पदाधिकारियों और पंचायत सदस्यों के साथ मुलाकात की. साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत और इसमें जनभागीदारी की पड़ताल करने के लिए भी कहा है, ताकि 2022 की राह आसान हो सके.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.