ETV Bharat / state

PM Modi birthday : मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी की तस्वीर की उतारी आरती, सोहर गाकर दी बधाई - मुस्लिम महिला फाउंडेशन

देश के साथ ही वाराणसी में भी पीएम मोदी का जन्मदिन (Varanasi PM Modi birthday event) धूमधाम के साथ मनाया गया. मुस्लिम महिलाओं ने भी अपने तरीके से पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 4:10 PM IST

मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई.

वाराणसी : पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में भी खासा उल्लास दिखा. मुस्लिम महिलाओं ने लमही के सुभाष भवन में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने 73 दीप जलाकर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. पीएम की तस्वीर की आरती उतारी. मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनाई. ढोल की थाप पर सोहर गाया. मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाया. नारा लगाया 'मुस्लिम बहनें करें पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार', वहीं अनाज बैंक ने जरूरतमंदों को अनाज वितरित किया.

सोहर गाकर पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई.
सोहर गाकर पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई.

पीएम मोदी जैसा कोई नहीं : मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने घोषणा की कि 10 हजार मुस्लिम महिलाएं पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के लिए शुक्रिया कहेंगी. दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं की अपेक्षा भारत की मुस्लिम महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए धन्यवाद कहेंगी. नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं द्वारा आरती उतारी जा रही है. सोहर गीत गाए जा रहे हैं. हम लोग दुआ कर रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयु लम्बी हो, वह स्वस्थ्य रहें. पीएम मोदी मुस्लिम बेटियों के लिये अभिभावक हैं, उनके घर बसाने की चिन्ता करते हैं, तोड़ने की नहीं. पीएम मोदी जैसा न कोई हुआ है, और न होगा. मुस्लिम महिलाओं के लिए पीएम मोदी उद्धारक हैं.

मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को महिलाओं ने नकारा : विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को कानूनी आजादी मिली है. सामाजिक कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़कर गुलाम बनाने वाली मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को मुस्लिम महिलाओं ने खुद ही नकार दिया है. हिन्दुस्तान की सभी वर्ग की महिलाएं मुस्लिम बेटियों की आजादी के साथ खड़ी हैं. तीन तलाक और हलाला जैसे अपराधों के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता. नरेन्द्र मोदी ने पीड़ा और अपमान से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाया, सम्मान दिलाया, इसे कोई भी मुस्लिम महिला कभी नहीं भूल सकती.

मंत्री गुलाब देवी ने भी जन्मदिन पर पीएम को बधाई दी.

संभल में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भगवान विश्वकर्मा से की पीएम मोदी की तुलना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से की. कहा कि जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को सुंदर बनाया है, ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने भारत को दिव्य और सुंदर बनाया है. उन्होंने पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. मंत्री ने कहा कि सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी का भी आज जन्मदिन है. संभल जिले के चंदौसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक एवं यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि राम राज्य की कल्पना आज पूरी तरह से साकार हो रही है. बता दें कि इससे पहले भी मंत्री पीएम मोदी को भगवान का अवतार बता चुकी हैं, वह लगातार प्रधानमंत्री की तारीफ करती रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने जिन योजनाओं की शुरुआत की, उनमें से सबसे अधिक चर्चा इनकी होती है

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर काशी में मां गंगा का अभिषेक, दीर्घायु की कामना

मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई.

वाराणसी : पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में भी खासा उल्लास दिखा. मुस्लिम महिलाओं ने लमही के सुभाष भवन में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने 73 दीप जलाकर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. पीएम की तस्वीर की आरती उतारी. मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनाई. ढोल की थाप पर सोहर गाया. मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाया. नारा लगाया 'मुस्लिम बहनें करें पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार', वहीं अनाज बैंक ने जरूरतमंदों को अनाज वितरित किया.

सोहर गाकर पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई.
सोहर गाकर पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई.

पीएम मोदी जैसा कोई नहीं : मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने घोषणा की कि 10 हजार मुस्लिम महिलाएं पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के लिए शुक्रिया कहेंगी. दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं की अपेक्षा भारत की मुस्लिम महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए धन्यवाद कहेंगी. नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं द्वारा आरती उतारी जा रही है. सोहर गीत गाए जा रहे हैं. हम लोग दुआ कर रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयु लम्बी हो, वह स्वस्थ्य रहें. पीएम मोदी मुस्लिम बेटियों के लिये अभिभावक हैं, उनके घर बसाने की चिन्ता करते हैं, तोड़ने की नहीं. पीएम मोदी जैसा न कोई हुआ है, और न होगा. मुस्लिम महिलाओं के लिए पीएम मोदी उद्धारक हैं.

मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को महिलाओं ने नकारा : विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को कानूनी आजादी मिली है. सामाजिक कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़कर गुलाम बनाने वाली मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को मुस्लिम महिलाओं ने खुद ही नकार दिया है. हिन्दुस्तान की सभी वर्ग की महिलाएं मुस्लिम बेटियों की आजादी के साथ खड़ी हैं. तीन तलाक और हलाला जैसे अपराधों के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता. नरेन्द्र मोदी ने पीड़ा और अपमान से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाया, सम्मान दिलाया, इसे कोई भी मुस्लिम महिला कभी नहीं भूल सकती.

मंत्री गुलाब देवी ने भी जन्मदिन पर पीएम को बधाई दी.

संभल में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भगवान विश्वकर्मा से की पीएम मोदी की तुलना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से की. कहा कि जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को सुंदर बनाया है, ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने भारत को दिव्य और सुंदर बनाया है. उन्होंने पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. मंत्री ने कहा कि सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी का भी आज जन्मदिन है. संभल जिले के चंदौसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक एवं यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि राम राज्य की कल्पना आज पूरी तरह से साकार हो रही है. बता दें कि इससे पहले भी मंत्री पीएम मोदी को भगवान का अवतार बता चुकी हैं, वह लगातार प्रधानमंत्री की तारीफ करती रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने जिन योजनाओं की शुरुआत की, उनमें से सबसे अधिक चर्चा इनकी होती है

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर काशी में मां गंगा का अभिषेक, दीर्घायु की कामना

Last Updated : Sep 17, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.