ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कलाकार ने गाया सोहर, विश्वनाथ कॉरिडोर में गूंजा 'बम-बम बोल रहा है काशी'

पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले 73 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से पूजन की शुरुआत की. 73 कलश से बाबा का जलाभिषेक कर 73 कमल के पुष्प को बाबा को अर्पित किए गए. पूजा के बाद 73 किलो के बने एक लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 7:09 PM IST

सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काशीवासियों ने धूमधाम से मनाया. एक ओर जहां घाट पर विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पीएम की लंबी उम्र की कामना की. काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के तहत काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर कई गीत प्रस्तुत किए. इसके साथ ही भगवान शिव के लिए भक्ति गीत गाए. सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी के लिए पूजा की.

मंदिर में गूंजा बम-बम बोल रहा है काशीः वाराणसी में शाम को काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कलाकार अमलेश शुक्ला और उनकी टीम ने हर-हर शंभू और बम-बम बोल रहा है काशी के गीत गाया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलाकार सुमन अग्रहरि ने हे शंभू बाबा, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, पार्वती बोली शंकर से सहित कई अन्य गीतों की प्रस्तुति दी. सुमन ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर एक सोहर भी लोगों को गाकर सुनाया. युवा कलाकार विदुषी वर्मा ने शास्त्री गायन से किया.

PM Modi Birthday
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते कलाकार

'गाइए गणपति जग वंदन' ने मोहा सभी का मनः कार्यक्रम के दौरान विदुषी वर्मा ने गाइए गणपति जग वंदन, ओम नमः शिवाय सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब प्रशंसा बटोरी. कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों का स्वागत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर किया. कार्यक्रम में नीलकंठ तिवारी, मंदिर के अध्यक्ष और ट्रस्टी पंडित चंद्र मौली उपाध्याय, पंडित दीपक मालवीय, बृजभूषण ओझा, वेंकट रमन आदि मौजूद थे. वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आए भक्तों को लड्डू का प्रसाद बांटा गया.

विश्व नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः काशी पहुंचे सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने कहा कि जो भारत मां की सेवा में समर्पित है. नरेंद्र मोदी जैसे एक विश्व नेता के स्वास्थ्य के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए और वे निरंतर भारत माता की इसी तरह से सेवा करते रहें. इस प्रार्थना के साथ उन्होंने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पुरुषार्थ का पंचाक्षर मंत्र हैं. पीएम ने कार्यकाल में जो विकास की यात्रा की है वह अद्वितीय है. हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है. भारत की जनता आज यह प्रार्थना करती है और चाहती है कि उनका कुशल और सक्षम नेतृत्व इस देश को और ऊंचाइयों पर ले जाए. नेशन फर्स्ट की पॉलिसी प्रत्येक भारतीय के मन में होनी चाहिए.

PM Modi Birthday
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन कार्यक्रम में सम्मानित किए गए लोग

सुबह श्री काशी विश्वनाथ में हुआ विधिवत पूजनः प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य रूप से मनाया गया. सुबह 9 बजे आयोजित हुए कार्यक्रम में सबसे पहले 73 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से पूजन की शुरुआत की. 73 कलश से बाबा का जलाभिषेक कर 73 कमल के पुष्प को बाबा को अर्पित किया गया. पूजा के बाद 73 किलो के बने एक लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. इसके साथ ही 1,000,08 बेलपत्र चढ़ाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की गई. इस दौरान मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया था. इस पूजन के दौरान 101 बटुक द्वारा स्वस्ति वचन और मंगलाचरण किया गया. शंखनाद और डमरू दल के वादन से पूरा परिसर भक्ति में हो गया था.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: बॉलीवुड के Khans ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काशीवासियों ने धूमधाम से मनाया. एक ओर जहां घाट पर विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पीएम की लंबी उम्र की कामना की. काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के तहत काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर कई गीत प्रस्तुत किए. इसके साथ ही भगवान शिव के लिए भक्ति गीत गाए. सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी के लिए पूजा की.

मंदिर में गूंजा बम-बम बोल रहा है काशीः वाराणसी में शाम को काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कलाकार अमलेश शुक्ला और उनकी टीम ने हर-हर शंभू और बम-बम बोल रहा है काशी के गीत गाया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलाकार सुमन अग्रहरि ने हे शंभू बाबा, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, पार्वती बोली शंकर से सहित कई अन्य गीतों की प्रस्तुति दी. सुमन ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर एक सोहर भी लोगों को गाकर सुनाया. युवा कलाकार विदुषी वर्मा ने शास्त्री गायन से किया.

PM Modi Birthday
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते कलाकार

'गाइए गणपति जग वंदन' ने मोहा सभी का मनः कार्यक्रम के दौरान विदुषी वर्मा ने गाइए गणपति जग वंदन, ओम नमः शिवाय सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब प्रशंसा बटोरी. कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों का स्वागत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर किया. कार्यक्रम में नीलकंठ तिवारी, मंदिर के अध्यक्ष और ट्रस्टी पंडित चंद्र मौली उपाध्याय, पंडित दीपक मालवीय, बृजभूषण ओझा, वेंकट रमन आदि मौजूद थे. वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आए भक्तों को लड्डू का प्रसाद बांटा गया.

विश्व नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः काशी पहुंचे सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने कहा कि जो भारत मां की सेवा में समर्पित है. नरेंद्र मोदी जैसे एक विश्व नेता के स्वास्थ्य के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए और वे निरंतर भारत माता की इसी तरह से सेवा करते रहें. इस प्रार्थना के साथ उन्होंने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पुरुषार्थ का पंचाक्षर मंत्र हैं. पीएम ने कार्यकाल में जो विकास की यात्रा की है वह अद्वितीय है. हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है. भारत की जनता आज यह प्रार्थना करती है और चाहती है कि उनका कुशल और सक्षम नेतृत्व इस देश को और ऊंचाइयों पर ले जाए. नेशन फर्स्ट की पॉलिसी प्रत्येक भारतीय के मन में होनी चाहिए.

PM Modi Birthday
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन कार्यक्रम में सम्मानित किए गए लोग

सुबह श्री काशी विश्वनाथ में हुआ विधिवत पूजनः प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य रूप से मनाया गया. सुबह 9 बजे आयोजित हुए कार्यक्रम में सबसे पहले 73 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से पूजन की शुरुआत की. 73 कलश से बाबा का जलाभिषेक कर 73 कमल के पुष्प को बाबा को अर्पित किया गया. पूजा के बाद 73 किलो के बने एक लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. इसके साथ ही 1,000,08 बेलपत्र चढ़ाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की गई. इस दौरान मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया था. इस पूजन के दौरान 101 बटुक द्वारा स्वस्ति वचन और मंगलाचरण किया गया. शंखनाद और डमरू दल के वादन से पूरा परिसर भक्ति में हो गया था.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: बॉलीवुड के Khans ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.