ETV Bharat / state

वाराणसी में 14 दिसंबर को होगा बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन, शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर 13 दिसंबर को वाराणसी पहुंचने वाले हैं. इस बात की सूचना केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में दी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:31 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 13 दिसंबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान एक तरफ जहां विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होगा तो वहीं दूसरे दिन 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का महत्वपूर्ण सम्मेलन होने जा रहा है. इस बात की सूचना रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में दी.

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों कॉरीडोर के उद्घाटन के बाद शाम को बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके बाद 14 दिसंबर की सुबह प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा 17 दिसंबर को वाराणसी में ही देशभर के बीजेपी शासित प्रदेशों के महापौर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मुख्य मंत्रियों का यह सम्मेलन अभी विश्वनाथ कॉरिडोर के हॉल में ही किए जाने की सहमति बनी है. इसके लिए पीएम मोदी दूसरे दिन सुबह दोबारा वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. यहां बीजेपी शासित प्रदेशों के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. सम्मेलन में राज्यों में केंद्र की योजनाओं के विस्तार व विकास कार्यों समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जानी है.

इसे भी पढ़ेः PM मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने वाराणसी में तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के बाद 23 दिसंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी 23 तारीख को नेचुरल और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री बनारस में तैयार हो चुके लगभग 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें खिड़कियां घाट का सुंदरीकरण, टाउनहाल बेनियाबाग की पार्किंग समेत कई अन्य योजनाएं शामिल हैं.

प्रधान ने कहा कि 23 दिसंबर को शहंशाहपुर स्थित बायो गैस प्लांट परिसर (Bio Gas Plant Complex) में प्रदेशभर के अग्रणी किसानों के साथ गो आधारित जैविक खेती पर संवाद करेंगे. इस दौरान जैविक खेती के जानकार गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) और प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ सुभाष पालेकर भी किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाएंगे.

पीएम इसी परिसर में किसानों से संवाद से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां खिड़किया घाट, दशाश्वमेध प्लाजा, बेनियाबाग पार्किंग सहित दो दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित 19 मंजिला एकीकृत भवन और रोपवे के शिलान्यास की भी योजना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 13 दिसंबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान एक तरफ जहां विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होगा तो वहीं दूसरे दिन 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का महत्वपूर्ण सम्मेलन होने जा रहा है. इस बात की सूचना रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में दी.

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों कॉरीडोर के उद्घाटन के बाद शाम को बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके बाद 14 दिसंबर की सुबह प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा 17 दिसंबर को वाराणसी में ही देशभर के बीजेपी शासित प्रदेशों के महापौर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मुख्य मंत्रियों का यह सम्मेलन अभी विश्वनाथ कॉरिडोर के हॉल में ही किए जाने की सहमति बनी है. इसके लिए पीएम मोदी दूसरे दिन सुबह दोबारा वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. यहां बीजेपी शासित प्रदेशों के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. सम्मेलन में राज्यों में केंद्र की योजनाओं के विस्तार व विकास कार्यों समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जानी है.

इसे भी पढ़ेः PM मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने वाराणसी में तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के बाद 23 दिसंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी 23 तारीख को नेचुरल और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री बनारस में तैयार हो चुके लगभग 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें खिड़कियां घाट का सुंदरीकरण, टाउनहाल बेनियाबाग की पार्किंग समेत कई अन्य योजनाएं शामिल हैं.

प्रधान ने कहा कि 23 दिसंबर को शहंशाहपुर स्थित बायो गैस प्लांट परिसर (Bio Gas Plant Complex) में प्रदेशभर के अग्रणी किसानों के साथ गो आधारित जैविक खेती पर संवाद करेंगे. इस दौरान जैविक खेती के जानकार गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) और प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ सुभाष पालेकर भी किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाएंगे.

पीएम इसी परिसर में किसानों से संवाद से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां खिड़किया घाट, दशाश्वमेध प्लाजा, बेनियाबाग पार्किंग सहित दो दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित 19 मंजिला एकीकृत भवन और रोपवे के शिलान्यास की भी योजना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.