वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी के महापर्व के रूप में विश्व विख्यात देव दीपावली कार्यक्रम में भाग लिया. वाराणसी दौरे पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो भी देखा. यह शो देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रमुग्ध हो गए. अमिताभ बच्चन की आवाज में बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि मंत्रों के साथ लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हुआ.
नवंबर महीने में की थी वर्चुअल शुरुआत
इसी महीने गत 09 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस लाइट एंड साउंड सिस्टम का दिल्ली से ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया गया था. सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में 7.88 करोड़ रुपए की लागत से बना लाइट एंड साउंड सिस्टम शो पर्यटन विभाग की स्वर्णिम योजना में शुमार है.
महानायक के दमदार आवाज में है गाथा
शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि मंत्रों के साथ लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हुआ.
30 मिनट की है विशेष फिल्म
सारनाथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन के लिए 7.88 करोड़ रुपये की लाइट एंड साउंड प्रोग्राम परियोजना की शुरुआत हुई है. वाराणसी के सारनाथ स्थित स्तूप पर भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित 30 मिनट के इस विशेष फिल्म को लाइट एंड साउंड सिस्टम के जरिए पर्यटकों को दिखाया जा रहा है. निश्चित रूप से यह लेजर शो सारनाथ में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
प्रधानमंत्री हुए मंत्रमुग्ध
सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो को आकर्षक बनाने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज दी गई है. बता दें कि भगवान बुद्ध के प्रथम उपदेशस्थली पर उनके जीवनगाथा को इस शो के माध्यम से बताने की योजना बहुत काफी पुरानी है. सारनाथ में लेजर शो को प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. लाइट एंड साउंड शो के दौरान दुनियाभर के पर्यटक अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध के जीवन को महसूस करेंगे. भगवान बुद्ध की जीवनगाथा की सदी के महानायक के आवाज में रिकार्डिंग होने के बाद एनिमेटड सामग्री के साथ मिश्रण करके इसको पर्यटकों के सामने रोजाना प्रस्तुत किया जा रहा है. सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो को भव्य बनाने में सदी के महानायक बिग-बी का आवाज वास्तव में इस पूरे कार्यक्रम चार चांद लगाती है.