वाराणसी: 25 अक्टूबर को पीएम मोदी का वाराणसी में संभावित दौरा है. इस दौरे में पीएम लगभग 5 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात काशी वासियों को देंगे. साथ ही नगर निगम की कई योजनाओं का अनावरण और लोकार्पण कर बड़ी सौगात देंगे.
नगर निगम के सहयोग से वाराणसी स्मार्ट सिटी के द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन कर काशी को विकास के मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन्हीं में से लगभग 8 योजनाएं ऐसी हैं जिनका पीएम मोदी लोकार्पण कर सकते हैं. इस बाबत नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि आमजन की सुविधाओं को देखते हुए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिनमें से काफी योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और अन्य पर कार्य जारी हैं उन्होंने बताया कि संभवत आठ योजनाओं का पीएम मोदी के द्वारा लोकार्पण भी किया जा सकता है. जिनमें टाउन हॉल पार्किंग, तीन वार्डों का सुंदरीकरण, चकरा तालाब, शहंशाहपुर गैस प्लांट, सर्किट हाउस पार्किंग संग अन्य योजनाएं है, जो लगभग 90 हजार करोड़ लागत की है.
उन्होंने बताया कि लगभग 90 हजार की लागत से तैयार हो रही योजनाएं से आम जनमानस के लिए काफी मददगार साबित होंगे, क्योंकि टाउन हॉल पार्किंग काशी की एक बड़ी जरूरत है. क्योंकि वह लोकल बाजार है जहां पर्यटकों से आमजन का भी आना जाना रहता है. ऐसे में वहां पार्किंग की समस्या है और इस पार्किंग के बन जाने से जहां गाड़ियों को पार्क करने की समस्या दूर हो जाएगी, तो वहीं इसमें ऊपर में पार्क को भी हाईटेक तरीके से डेवलप किया जा रहा है, जो पर्यटकों से आम जनमानस के लिए अपने परिवार का एक अच्छा माध्यम रहेगा. इसके साथ गलियों के सुंदरीकरण से यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को काशी की संस्कृति सहजता से परिलक्षित हो जाएगी, गलियों की दीवारों पर काशी की सभ्यता संस्कृति यहां के आस्था से जुड़े हुए तस्वीरों को बनाया जा रहा है, जो काशी की विरासत को प्रस्तुत करेंगे.