वाराणसी: राष्ट्रीय नदी दिवस और गंगा उत्सव आयोजन के क्रम में 4 नवंबर बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती की गई. इस दौरान लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली. नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में किए गए आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज के साथ नागरिकों ने गंगा के संरक्षण का संकल्प लिया.
पदयात्रा कर लोगों को किया जागरूक
नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में किए गए आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज के साथ नागरिकों ने गंगा के संरक्षण का संकल्प लिया. नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई. मां गंगा की विराट आरती के पश्चात पदयात्रा कर दशाश्वमेध घाट से दरभंगा घाट और मान मंदिर घाट तक स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
गंगा किनारे की संस्कृति का संरक्षण आवश्यक
संयोजक राजेश शुक्ला ने जागरूकता करते हुए संदेश दिया कि भारत की सांस्कृतिक पहचान जीवंत गंगा की पावनता, महत्व और धारा से हम सभी जुड़े हुए हैं. गंगा किनारे रची-बसी सांस्कृतिक समृद्धि का संरक्षण नितांत आवश्यक है.