ETV Bharat / state

मालामाल जॉब ऑफर: IIT BHU छात्र को 1.68 करोड़ रुपए के पैकेज पर नौकरी मिली - वाराणसी की ताजी खबर

आईआईटी बीएचयू में प्लेटसमेंट (Placement in IIT BHU) शुरू हो चुके हैं. इस बार प्लेसमेंट में दुनिया भर की 230 कंपनियां 450 जॉब लेकर आई हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 2:59 PM IST

IIT-BHU के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने दी यह जानकारी.

वाराणसीः IIT-BHU में शुक्रवार से प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं. इस बार दुनिया भर की 230 कंपनियां 450 जॉब लेकर आईं हैं. प्लेसमेंट और इंटरव्यू की प्रक्रिया अगले दस दिनों तक चलेगी. पहले दिन एक छात्र को एक कंपनी की ओर से 1.68 करोड़ की जॉब ऑफर की गई. इस बार के प्लेसमेंट में ये अब तक का सबसे बड़ा जॉब ऑफर है.

Etv bharat
आईआईटी बीएचयू में शुरू हुए इंटरव्यू.

धनराजगिरी-2 हॉस्टल में विद्यार्थियों के इंटरव्यू चल रेह हैं. इस बार करीब 1750 छात्र इंटरव्यू में भाग ले रहे हैं. इनमें बीटेक के अलावा एमटेक और पीएचडी के बच्चे शामिल हैं. विश्वविद्यालय का प्रयास है कि इस बार सबसे अधिक छात्रों का चयन प्लेसमेंट के माध्यम से हो.

Etv bharat
पिछले प्लेसमेंट में ये ऑफर दिए गए थे.
IIT-BHU के प्लेसमेंट अधिकारी, प्रो. सुशांत श्रीवास्तव बताते हैं, 'कैंपस में 230 कंपनियां आ रही हैं. प्लेसमेंट दस दिसंबर तक चलेंगे. फेज 1 पूरे दिसंबर तक चलेगा और फेज 2 जनवरी तक चलेगा. जैसे-जैसे कंपनियों की जरूरत होती है हम उनसे स्लॉट फिक्स करते हैं. 30 नवंबर की रात स्लॉट फिक्सिंग हो गई है. हमारे यहां 1,750 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इतने बच्चों का प्लेसमेंट हम लोग करा रहे हैं. जरूरी बात यह कि कंपनियां यहां पर आकर प्लेसमेंट करने को इच्छुक हैं. कुछ कंपनियां कैंपस में आ रही हैं और कुछ ऑनलाइन भी हैं. कुछ कंपनियां इंटरनेशनल ऑफर्स के लिए आ रही हैं.'प्रो. श्रीवास्तव बताते हैं हमारे यहां जब JEE का एक्जाम होता है तो हमें बच्चों की एक अच्छी संख्या मिल जाती है. लगभग 1500 बच्चे तो आ ही जाते हैं. बीटेक के लगभग 1200 बच्चों ने हमारे पास प्लेसमेंट के लिए बिलिंग भरी थी. बाकी बच्चे एमटेक और पीएचडी के हैं. फेज 1 में ज्यादातर बीटेक के ही बच्चों को निकालने का प्रयास करते हैं. जो बच्चे हायर एजूकेशन के लिए रुचि रखते हैं उन्हें प्लेसमेंट में रुचि नहीं है वो प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं. जिन बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हीं बच्चों का प्लेसमेंट हो रहा है. ऐसे बच्चों की संख्या 1750 से ऊपर है.पिछली बार प्लेसमेंट में टूटे थे सभी रिकॉर्डप्लेसमेंट अधिकारी बताते हैं, 'कंपनियों का स्लॉट बुक होता है. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मिलाकर लगभग 230 कंपनियां आ रही हैं. इसकी प्रक्रिया ऐसी होती है कि अगर किसी बच्चे ने कहा कि हमें 50 बच्चे चाहिए तो हम 50 बच्चों के लिए विलिंगनेस ओपन करते हैं. ऐसे में 1000 बच्चों ने उसमें रजिस्ट्रेशन कर दिया. ऐसे में कंपनियां स्क्रीनिंग टेस्ट करती हैं. इस टेस्ट में जो बच्चे क्वालीफाई करते हैं उनका कंपनियां ग्रुप डिस्कशन कराती हैं. या फिर अपने हिसाब से उनको इंटरव्यू के लिए कॉल करती हैं. पिछली बार हमने प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस समय लगभग 1300 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ था.'

पीपीओ में 1 करोड़ 68 लाख का प्लेसमेंट
प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया, 'पिछली बार के प्लेसमेंट में सबसे अधिक पेमेंट 1 करोड़ 20 लाख का था. इसके साथ ही कोई 1 करोड़ 15 लाख पर था, कोई 1 करोड़ 10 लाख पर था. अभी हमारा एक प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) है. उसमें एक बच्चे को करीब 1 करोड़ 68 लाख का प्लेसमेंट मिला है. पीपीओ की संख्या 308 है. इतने बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है. वे इस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, वे सीधा इंटर्नशिप करते हैं और कंपनियां उनको प्लेसमेंट ऑफर दे देती हैं जो बच्चे प्लेसमेंट में नहीं जाते हैं वह उनकी रुचि पर निर्भर करता है. छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन बाद में कहता है कि मुझे हायर एजूकेशन के लिए जाना है. वह उसकी च्वाइस है. हम प्राइवेट या पब्लिक किसी भी सेक्टर में प्लेसमेंट कराने का प्रयास करते हैं.'


बीते 5 सालों में कुछ ऐसा रहा है प्लेसमेंट रिकॉर्ड
BHU-IIT में अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 सालों में जबरदस्त प्लेसमेंट देखने को मिलता है. सत्र 2018-19 में 172 कंपनियां ने 837 बच्चों को प्लेसमेंट दिया.

सत्र 2019-20 में 225 कंपनियों ने 898 बच्चों को प्लेसमेंट दिया. 2020-21 में 267 कंपनियों ने 780 बच्चों को प्लेसमेंट दिया. सत्र 2021-2022 में 316 कंपनियों ने 1078 बच्चों को प्लेसमेंट दिया.

वहीं सत्र 2022-23 में 326 कंपनियों ने 1094 बच्चों को प्लेसमेंट दिया है. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, स्प्रिंकर, ऊबर, ओला, गोल्डमैन, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, एप्पल, ICICI, JPMC जगुआर, जोमैटो आदि कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर किया था. जहां पर बच्चों को उनके काबिलियत के आधार पर कंपनियों ने जॉब ऑफर की थी.

इंटरव्यू के लिए की गई तैयारी
बता दें कि सत्र 2022-23 में पीपीओ प्लेसमेंट में 91,18,716 से 7,00,000 तक के पैकेज ऑफर किए गए थे. वहीं इंटरव्यू के बाद 1,20,00,000 से 15,00,000 के पैकेज ऑफर हुए थे. प्लेसमेंट की प्रक्रिया की बात करें तो नकल न हो, इसके प्रयास किए गए हैं. धनराजगिरी-2 हॉस्टल में कोई भी छात्र किताब या पेपर नहीं ले जा सकेगा. वे अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन की ले जा सकेंगे. पेपर और पेन उन्हें कमरे में ही दे दिया जाएगा. मोबाइल फोन को टेबल पर ही रखना होगा. ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान वह लैपटॉप पर कोई ई-बुक या पेपर नहीं खोल सकते हैं. लैपटॉप पर अगर कोई छात्र दूसरी विंडो खोलता है तो सॉफ्टवेयर उसका इंटरव्यू अपने आप ही निरस्त कर देगा.


ये भी पढ़ेंः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, 4000 संतों को निमंत्रण पत्र भेज रहा है ट्रस्ट

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल से लौटे मजदूरों का गांव में हीरों की तरह स्वागत, रंगोली सजाई, आरती उतारी, डांस कर मनाया जश्न

IIT-BHU के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने दी यह जानकारी.

वाराणसीः IIT-BHU में शुक्रवार से प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं. इस बार दुनिया भर की 230 कंपनियां 450 जॉब लेकर आईं हैं. प्लेसमेंट और इंटरव्यू की प्रक्रिया अगले दस दिनों तक चलेगी. पहले दिन एक छात्र को एक कंपनी की ओर से 1.68 करोड़ की जॉब ऑफर की गई. इस बार के प्लेसमेंट में ये अब तक का सबसे बड़ा जॉब ऑफर है.

Etv bharat
आईआईटी बीएचयू में शुरू हुए इंटरव्यू.

धनराजगिरी-2 हॉस्टल में विद्यार्थियों के इंटरव्यू चल रेह हैं. इस बार करीब 1750 छात्र इंटरव्यू में भाग ले रहे हैं. इनमें बीटेक के अलावा एमटेक और पीएचडी के बच्चे शामिल हैं. विश्वविद्यालय का प्रयास है कि इस बार सबसे अधिक छात्रों का चयन प्लेसमेंट के माध्यम से हो.

Etv bharat
पिछले प्लेसमेंट में ये ऑफर दिए गए थे.
IIT-BHU के प्लेसमेंट अधिकारी, प्रो. सुशांत श्रीवास्तव बताते हैं, 'कैंपस में 230 कंपनियां आ रही हैं. प्लेसमेंट दस दिसंबर तक चलेंगे. फेज 1 पूरे दिसंबर तक चलेगा और फेज 2 जनवरी तक चलेगा. जैसे-जैसे कंपनियों की जरूरत होती है हम उनसे स्लॉट फिक्स करते हैं. 30 नवंबर की रात स्लॉट फिक्सिंग हो गई है. हमारे यहां 1,750 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इतने बच्चों का प्लेसमेंट हम लोग करा रहे हैं. जरूरी बात यह कि कंपनियां यहां पर आकर प्लेसमेंट करने को इच्छुक हैं. कुछ कंपनियां कैंपस में आ रही हैं और कुछ ऑनलाइन भी हैं. कुछ कंपनियां इंटरनेशनल ऑफर्स के लिए आ रही हैं.'प्रो. श्रीवास्तव बताते हैं हमारे यहां जब JEE का एक्जाम होता है तो हमें बच्चों की एक अच्छी संख्या मिल जाती है. लगभग 1500 बच्चे तो आ ही जाते हैं. बीटेक के लगभग 1200 बच्चों ने हमारे पास प्लेसमेंट के लिए बिलिंग भरी थी. बाकी बच्चे एमटेक और पीएचडी के हैं. फेज 1 में ज्यादातर बीटेक के ही बच्चों को निकालने का प्रयास करते हैं. जो बच्चे हायर एजूकेशन के लिए रुचि रखते हैं उन्हें प्लेसमेंट में रुचि नहीं है वो प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं. जिन बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हीं बच्चों का प्लेसमेंट हो रहा है. ऐसे बच्चों की संख्या 1750 से ऊपर है.पिछली बार प्लेसमेंट में टूटे थे सभी रिकॉर्डप्लेसमेंट अधिकारी बताते हैं, 'कंपनियों का स्लॉट बुक होता है. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मिलाकर लगभग 230 कंपनियां आ रही हैं. इसकी प्रक्रिया ऐसी होती है कि अगर किसी बच्चे ने कहा कि हमें 50 बच्चे चाहिए तो हम 50 बच्चों के लिए विलिंगनेस ओपन करते हैं. ऐसे में 1000 बच्चों ने उसमें रजिस्ट्रेशन कर दिया. ऐसे में कंपनियां स्क्रीनिंग टेस्ट करती हैं. इस टेस्ट में जो बच्चे क्वालीफाई करते हैं उनका कंपनियां ग्रुप डिस्कशन कराती हैं. या फिर अपने हिसाब से उनको इंटरव्यू के लिए कॉल करती हैं. पिछली बार हमने प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस समय लगभग 1300 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ था.'

पीपीओ में 1 करोड़ 68 लाख का प्लेसमेंट
प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया, 'पिछली बार के प्लेसमेंट में सबसे अधिक पेमेंट 1 करोड़ 20 लाख का था. इसके साथ ही कोई 1 करोड़ 15 लाख पर था, कोई 1 करोड़ 10 लाख पर था. अभी हमारा एक प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) है. उसमें एक बच्चे को करीब 1 करोड़ 68 लाख का प्लेसमेंट मिला है. पीपीओ की संख्या 308 है. इतने बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है. वे इस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, वे सीधा इंटर्नशिप करते हैं और कंपनियां उनको प्लेसमेंट ऑफर दे देती हैं जो बच्चे प्लेसमेंट में नहीं जाते हैं वह उनकी रुचि पर निर्भर करता है. छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन बाद में कहता है कि मुझे हायर एजूकेशन के लिए जाना है. वह उसकी च्वाइस है. हम प्राइवेट या पब्लिक किसी भी सेक्टर में प्लेसमेंट कराने का प्रयास करते हैं.'


बीते 5 सालों में कुछ ऐसा रहा है प्लेसमेंट रिकॉर्ड
BHU-IIT में अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 सालों में जबरदस्त प्लेसमेंट देखने को मिलता है. सत्र 2018-19 में 172 कंपनियां ने 837 बच्चों को प्लेसमेंट दिया.

सत्र 2019-20 में 225 कंपनियों ने 898 बच्चों को प्लेसमेंट दिया. 2020-21 में 267 कंपनियों ने 780 बच्चों को प्लेसमेंट दिया. सत्र 2021-2022 में 316 कंपनियों ने 1078 बच्चों को प्लेसमेंट दिया.

वहीं सत्र 2022-23 में 326 कंपनियों ने 1094 बच्चों को प्लेसमेंट दिया है. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, स्प्रिंकर, ऊबर, ओला, गोल्डमैन, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, एप्पल, ICICI, JPMC जगुआर, जोमैटो आदि कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर किया था. जहां पर बच्चों को उनके काबिलियत के आधार पर कंपनियों ने जॉब ऑफर की थी.

इंटरव्यू के लिए की गई तैयारी
बता दें कि सत्र 2022-23 में पीपीओ प्लेसमेंट में 91,18,716 से 7,00,000 तक के पैकेज ऑफर किए गए थे. वहीं इंटरव्यू के बाद 1,20,00,000 से 15,00,000 के पैकेज ऑफर हुए थे. प्लेसमेंट की प्रक्रिया की बात करें तो नकल न हो, इसके प्रयास किए गए हैं. धनराजगिरी-2 हॉस्टल में कोई भी छात्र किताब या पेपर नहीं ले जा सकेगा. वे अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन की ले जा सकेंगे. पेपर और पेन उन्हें कमरे में ही दे दिया जाएगा. मोबाइल फोन को टेबल पर ही रखना होगा. ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान वह लैपटॉप पर कोई ई-बुक या पेपर नहीं खोल सकते हैं. लैपटॉप पर अगर कोई छात्र दूसरी विंडो खोलता है तो सॉफ्टवेयर उसका इंटरव्यू अपने आप ही निरस्त कर देगा.


ये भी पढ़ेंः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, 4000 संतों को निमंत्रण पत्र भेज रहा है ट्रस्ट

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल से लौटे मजदूरों का गांव में हीरों की तरह स्वागत, रंगोली सजाई, आरती उतारी, डांस कर मनाया जश्न

Last Updated : Dec 2, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.