वाराणसीः IIT-BHU में शुक्रवार से प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं. इस बार दुनिया भर की 230 कंपनियां 450 जॉब लेकर आईं हैं. प्लेसमेंट और इंटरव्यू की प्रक्रिया अगले दस दिनों तक चलेगी. पहले दिन एक छात्र को एक कंपनी की ओर से 1.68 करोड़ की जॉब ऑफर की गई. इस बार के प्लेसमेंट में ये अब तक का सबसे बड़ा जॉब ऑफर है.
धनराजगिरी-2 हॉस्टल में विद्यार्थियों के इंटरव्यू चल रेह हैं. इस बार करीब 1750 छात्र इंटरव्यू में भाग ले रहे हैं. इनमें बीटेक के अलावा एमटेक और पीएचडी के बच्चे शामिल हैं. विश्वविद्यालय का प्रयास है कि इस बार सबसे अधिक छात्रों का चयन प्लेसमेंट के माध्यम से हो.
पीपीओ में 1 करोड़ 68 लाख का प्लेसमेंट
प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया, 'पिछली बार के प्लेसमेंट में सबसे अधिक पेमेंट 1 करोड़ 20 लाख का था. इसके साथ ही कोई 1 करोड़ 15 लाख पर था, कोई 1 करोड़ 10 लाख पर था. अभी हमारा एक प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) है. उसमें एक बच्चे को करीब 1 करोड़ 68 लाख का प्लेसमेंट मिला है. पीपीओ की संख्या 308 है. इतने बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है. वे इस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, वे सीधा इंटर्नशिप करते हैं और कंपनियां उनको प्लेसमेंट ऑफर दे देती हैं जो बच्चे प्लेसमेंट में नहीं जाते हैं वह उनकी रुचि पर निर्भर करता है. छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन बाद में कहता है कि मुझे हायर एजूकेशन के लिए जाना है. वह उसकी च्वाइस है. हम प्राइवेट या पब्लिक किसी भी सेक्टर में प्लेसमेंट कराने का प्रयास करते हैं.'
बीते 5 सालों में कुछ ऐसा रहा है प्लेसमेंट रिकॉर्ड
BHU-IIT में अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 सालों में जबरदस्त प्लेसमेंट देखने को मिलता है. सत्र 2018-19 में 172 कंपनियां ने 837 बच्चों को प्लेसमेंट दिया.
सत्र 2019-20 में 225 कंपनियों ने 898 बच्चों को प्लेसमेंट दिया. 2020-21 में 267 कंपनियों ने 780 बच्चों को प्लेसमेंट दिया. सत्र 2021-2022 में 316 कंपनियों ने 1078 बच्चों को प्लेसमेंट दिया.
वहीं सत्र 2022-23 में 326 कंपनियों ने 1094 बच्चों को प्लेसमेंट दिया है. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, स्प्रिंकर, ऊबर, ओला, गोल्डमैन, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, एप्पल, ICICI, JPMC जगुआर, जोमैटो आदि कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर किया था. जहां पर बच्चों को उनके काबिलियत के आधार पर कंपनियों ने जॉब ऑफर की थी.
इंटरव्यू के लिए की गई तैयारी
बता दें कि सत्र 2022-23 में पीपीओ प्लेसमेंट में 91,18,716 से 7,00,000 तक के पैकेज ऑफर किए गए थे. वहीं इंटरव्यू के बाद 1,20,00,000 से 15,00,000 के पैकेज ऑफर हुए थे. प्लेसमेंट की प्रक्रिया की बात करें तो नकल न हो, इसके प्रयास किए गए हैं. धनराजगिरी-2 हॉस्टल में कोई भी छात्र किताब या पेपर नहीं ले जा सकेगा. वे अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन की ले जा सकेंगे. पेपर और पेन उन्हें कमरे में ही दे दिया जाएगा. मोबाइल फोन को टेबल पर ही रखना होगा. ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान वह लैपटॉप पर कोई ई-बुक या पेपर नहीं खोल सकते हैं. लैपटॉप पर अगर कोई छात्र दूसरी विंडो खोलता है तो सॉफ्टवेयर उसका इंटरव्यू अपने आप ही निरस्त कर देगा.