वाराणसी: कोरोना के बढ़ रहे असर के बीच दिल्ली में 2 दिन पहले घर-घर की जा रही पिज्जा होम डिलीवरी 72 परिवारों की जान पर भारी पड़ गई है. क्योंकि जिस पिज्जा ब्वॉय ने पिज्जा की डिलीवरी की थी वह कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद सभी परिवारों को क्वारंटाइन किया गया है.
शुक्रवार को वाराणसी में भी पिज्जा डिलीवरी कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इंटरनेशनल लेवल पर संचालित होने वाली एक पिज्जा कंपनी के कई स्टोर्स चालू पाए गए.
ये स्टोर बाहर से तो बंद थे, लेकिन अंदर पिज्जा तैयार कर इसे डिलीवरी ब्वॉय के जरिए घर-घर पहुंचाने का काम पीछे के रास्ते से चल रहा था. पुलिस ने इन स्टोर्स से कुछ डिलीवरी ब्वॉय संग कई अन्य साक्ष्य को कब्जे में लेते हुए कुछ स्टॉफ को भी हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ कर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं.
कैंट पुलिस को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि लॉकडाउन पीरियड में भोजूबीर और आसपास के कई इलाकों में एक मल्टीनैशनल पिज्जा कंपनी होम डिलीवरी करा रही है. इसका वीडियो भी बाकायदा कुछ लोगों ने पुलिस को मुहैया कराया था. इस बीच आज दोपहर में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में किसी भी कंपनी को खाने-पीने की सामग्री होम डिलीवरी की इजाजत नहीं दी गई है और चोरी छुपे ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी.