वाराणसी: कहते हैं जब मुसीबत आती है तो इंसान के सामने हर दरवाजे बंद नजर आते हैं. बस एक दरवाजा उम्मीदों के साथ खुला होता है, वह है ईश्वर का दरवाजा और कुछ ऐसा ही इन दिनों मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ भी होता दिखाई दे रहा है. खासतौर पर पेट्रो पदार्थों की बढ़ रही कीमतों की वजह से चारों तरफ से घिर चुकी मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने बड़ा संकट दिखाई दे रहा है. विपक्ष हंगामा कर रहा है. महंगाई की मार से परेशान आम आदमी सरकार को कोस रहा है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किया जा रहा इजाफा पेट्रोलियम मंत्री के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
पेट्रोलियम मंत्री अब भगवान की शरण में जाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्री अपने पूरे परिवार के साथ काशी पहुंचे. विपदा और मुसीबतों के निराकरण के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के साथ श्रीकाल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया. पेट्रोलियम मंत्री बाबा के दंड से खुद की मुसीबतों और परेशानियों को झड़वाते नजर आए. धर्मेंद्र प्रधान ने काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद नजर भी उतरवाई.
संपूर्ण अनुष्ठान के लिए लगे घंटों
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दर्शन-पूजन के लिए मिर्जापुर स्थित माता विंध्यवासिनी के मंदिर का रुख किया. हालांकि, काशी के मंदिरों में दर्शन पूजन के दौरान धर्मेंद्र प्रधान का एक बदला हुआ रूप नजर आया. हमेशा विपक्ष पर हमलावर रहने वाले धर्मेंद्र प्रधान ने बाबा के सामने विधिवत दर्शन पूजन किया. साथ ही भैरव अष्टक से विधिवत पूजन के बाद 101 नामों से बाबा का विशेष अनुष्ठान कर मन्नतें मांगी.
इसे भी पढ़ें-पेट्रोलियम मंत्री का बेतुका बयान, सर्दी के कारण बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
भैरव के दंड से मुसीबत दूर करने का प्रयास
धर्मेंद्र प्रधान ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बाबा तो सभी का संकट हरते हैं. उन्होंने विस्वास जताया कि बाबा देश, उनके और हर व्यक्ति के संकट दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि पेट्रो पदार्थों की कीमत पर नियंत्रण के लिए अभी कुछ समय लग सकता है.
इसे भी पढ़ें-डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर अपने बयान पर पेट्रोलियम मंत्री ने दी सफाई
काशी में है भैरव दंड का विशेष महत्व
मंदिर के व्यवस्थापक नवीन गिरी का कहना है कि बाबा का दंड विशेष फलदाई होता है. काशी में कोतवाल के दंड से ही हर किसी का उद्धार होता है. यह दंड हर बाधा, हर मुक्ति, हर परेशानी से निजात दिलाता है और उम्मीदों के साथ अगर पेट्रोलियम मंत्री ने अपनी मनोकामना मांगी है तो जरूर पूरी होंगी.
विपक्ष हुआ हमलावर
पेट्रोलियम मंत्री के इस कदम के बाद विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया. कांग्रेस नेता अजय राय ने पेट्रोलियम मंत्री के पूजा-पाठ और अनुष्ठान पर तंज कसा. राय ने कहा कि मंत्री ठंड की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने का ठीकरा फोड़ रहे हैं. ठंड की वजह से कीमतों में इजाफा होने की बात कहकर पेट्रोलियम मंत्री सिर्फ बचाव की मुद्रा में दिख रहे हैं. सही बात तो यह है कि वह भले ही मंदिर में पहुंचकर अपनी नजर उतरवाएं, लेकिन अब जनता उनको असली में झाड़ने को तैयार है, तब जाकर सरकार जागेगी.