वाराणसी: कोरोना काल ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ सबकी मानसिक स्तिथि पर हमला बोला है. बेचैनी, घबराहट, चिंता, नींद न आना, चिड़चिड़ाहट, झल्लाहट, पारिवारिक कलह, अवसाद, अंजाना भय जैसी कई समस्याओं से लोग जझ रहे हैं. इसके कारण आत्महत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. लोगों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए जिला प्रशासन और देवा मेंटल हेल्थ केयर संस्था ने नई शुरुआत की है, जिसके तहत अब मरीजों को निःशुल्क मानसिक थेरेपी प्रदान की जाएगी.
इस संस्था ने की नई पहल
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष मार्च अब तक परिस्थिति सामान्य नहीं हुई है. हर कोई परेशान है. फ्रंट लाइन पर सेवा देने वाले लोग बेहद तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. हर वर्ग, हर तकबा, हर व्यक्ति प्रभावित है. जिले में संचालित देवा मेंटल हेल्थ केयर ने इसको लेकर नई पहल की है. ये संस्था मानसिक रोगियों को निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. इस महामारी में संस्था द्वारा नि:शुल्क हेल्पलाइन शुरू की गई है.
प्रतिदिन 11 घंटे तक चलेगी काउंसिलिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि यह हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक चालू रहेगी. उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन और सारी सेवाएं संस्था के निदेशक वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. वेणु गोपाल झंवर के निर्देश में चलेंगी. इसके साथ ही संस्था के वरिष्ठ एवं अनुभवी मनोवैज्ञानिक सुभाष चंद्र सिंह, नूर सभिना, उत्तरा चक्रवर्ती, आकीब शेरवादी, अमित गुप्ता, सुनीता मिश्रा, सृष्टि अग्रवाल एवं शालू तिवारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.
हेल्प लाइन नंबर और समय
- 9-12PM: 7307682020, 7307681177
- 12-3PM: 7307677988, 9170064075
- 3-5 PM:7307693546, 7307681230
- 5-8 PM: 7307681230, 7307686160