ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क - varanasi ganga aarti

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लोगों को मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई. गंगा आरती में गंगोत्री सेवा समिति के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान राजेश शुक्ला ने मास्क पहनने के फायदे भी गिनाए.

लोगों को किया जागरूक
लोगों को किया जागरूक
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:00 AM IST

वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में गंगा आरती का आयोजन किया गया. आयोजन में नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने उपस्थित नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहननें की शपथ दिलाई. शपथ दिलाकर बताया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. सरकार भी इस पर लगातार जोर दे रही है. कोरोना रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

मास्क पहनें, कोरोना से बचें
गंगा आरती के दौरान मास्क नहीं पहने हुए लोगों को मास्क का वितरण किया गया. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने बताया कि बोलते समय निकलने वाली सांस की बूंदें आठ मिनट से ज्यादा समय तक हवा में रह सकती हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्ति अगर बिना मास्क के बात करता है तो उसकी सांस की बूंदों से कोरोना फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें: बनारस के इंद्रपाल ने घर को बनाया गौरैया का आशियाना, पीएम ने की सराहना

बताया गया कि मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते है. राजेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में काफी कारगर साबित हो सकता है. कार्यक्रम में दिनेश शंकर दुबे, गुड्डू शर्मा, मनीष शंकर दुबे, विमल केडिया सहित नमामि गंगे और गंगोत्री सेवा समिति के सदस्य शामिल रहे.

वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में गंगा आरती का आयोजन किया गया. आयोजन में नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने उपस्थित नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहननें की शपथ दिलाई. शपथ दिलाकर बताया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. सरकार भी इस पर लगातार जोर दे रही है. कोरोना रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

मास्क पहनें, कोरोना से बचें
गंगा आरती के दौरान मास्क नहीं पहने हुए लोगों को मास्क का वितरण किया गया. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने बताया कि बोलते समय निकलने वाली सांस की बूंदें आठ मिनट से ज्यादा समय तक हवा में रह सकती हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्ति अगर बिना मास्क के बात करता है तो उसकी सांस की बूंदों से कोरोना फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें: बनारस के इंद्रपाल ने घर को बनाया गौरैया का आशियाना, पीएम ने की सराहना

बताया गया कि मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते है. राजेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में काफी कारगर साबित हो सकता है. कार्यक्रम में दिनेश शंकर दुबे, गुड्डू शर्मा, मनीष शंकर दुबे, विमल केडिया सहित नमामि गंगे और गंगोत्री सेवा समिति के सदस्य शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.