वाराणासी: कोरोना वायरस से जंग को जीतने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री के निवेदन पर रात 9 से लेकर 9 मिनट तक लोगों ने दीपउत्सव मनाया. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जहां आम जनमानस ने भी इस महापर्व को बहुत ही उल्लास के साथ मनाया.
पर्यटन मंत्री ने घर में जलाए दीपक
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने घर में दीपक जलाया. मोबाइल की लाइट जलाकर प्रधानमंत्री के निवेदन को स्वीकार किया. स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने छत से दीप जलाकर प्रधानमंत्री के इस निवेदन को आगे बढ़ाया.
काशी पूरा दीपों से सजा
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि रविवार को पूरे देश में प्रधानमंत्री के निवेदन पर लोगों ने इस महापर्व के रूप मनाया. काशी में पूरे शहर को दीपों से सजा दिया. कहीं मोमबत्ती तो कहीं मोबाइल की लाइट भी लोगों ने जलाई. कही शंखनाद कही लोगों ने घंटा बजाया.