वाराणसीः अस्सी घाट पर रविवार को संगीत परिषद काशी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नए साल 2020 के आगमन से पूर्व ही शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें काशी के विभिन्न कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं. वहीं अस्सी घाट पर प्रमोद मिश्र ने अपने गानों के माध्यम से समा बांध दिया.
देशभर में नए साल की धूम है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में धूम-धड़ाम और शोरगुल से दूर पारंपरिक संगीत से नए साल का स्वागत किया जा रहा है. देश की सांस्कृतिक राजधानी अपने तरीके से नए वर्ष के आगमन की तैयारी में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः-वरुणा के अस्तित्व को बचाएगा स्वर्ण कलश, वाराणसी नगर निगम की पहल
काशी सारी दुनिया से अलग नगरी है. बाबा विश्वनाथ का शहर है. जहां विश्व में हर जगह शोर-शराबे के साथ नववर्ष के आगमन की तैयारी की जाती है, वहीं हम लोग अपने पारंपरिक और बनारस घराने के संगीत और शास्त्रीय संगीत के माध्यम से नए वर्ष की शुभकामना देने में लगे हैं. विभिन्न कलाकारों ने अपने शानदार प्रस्तुति दी है.
-रविंद्र कुमार शाह, आयोजक