ETV Bharat / state

मृत मिला मोर, बर्ड फ्लू की आशंका - वाराणसी के सेवापुरी में मोर की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक मोर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला. वन अधिकारियों ने मृत मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर ग्रामीणों में डर है.

बर्ड फ्लू की आशंका
बर्ड फ्लू की आशंका
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:29 AM IST

वाराणसीः जनपद के सेवापुरी क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मोर मृत मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय, राजा तालाब भिजवाया. वहीं, ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दहशत है.

टहलते समय देखा
दिनदासपुर गांव निवासी दिनेश कुमार विश्वकर्मा शुक्रवार सुबह टहलने के लिए बाहर निकले थे. उन्हें बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिरा दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नीरज श्रीवास्तव ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि प्रथम दृष्टया तो यह प्रतीत होता है कि ठंड की वजह से मौत हुई है.

भय का माहौल
मोर की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर गांव में भय का माहौल है. वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से बनारस के वनकर्मी पूरी तरह अलर्ट हैं. बर्ड फ्लू के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग चिकन खाने से कतरा रहे हैं.

वाराणसीः जनपद के सेवापुरी क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मोर मृत मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय, राजा तालाब भिजवाया. वहीं, ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दहशत है.

टहलते समय देखा
दिनदासपुर गांव निवासी दिनेश कुमार विश्वकर्मा शुक्रवार सुबह टहलने के लिए बाहर निकले थे. उन्हें बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिरा दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नीरज श्रीवास्तव ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि प्रथम दृष्टया तो यह प्रतीत होता है कि ठंड की वजह से मौत हुई है.

भय का माहौल
मोर की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर गांव में भय का माहौल है. वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से बनारस के वनकर्मी पूरी तरह अलर्ट हैं. बर्ड फ्लू के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग चिकन खाने से कतरा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.