ETV Bharat / state

खुशखबरी! अब वाराणसी में मरीजों का मुफ्त में होगा अल्ट्रासाउंड, इन अस्पतालों में सुविधा शुरू - वाराणसी की खबर हिंदी में

वाराणसी में मरीजों को मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी. कई अस्पतालों में यह सुविधा दी गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:54 AM IST

वाराणसीः आप वाराणसी में हैं और अल्ट्रासाउंड कराने में समस्या आ रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और न ही अल्ट्रासाउंड पर लगने वाले खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत है. वाराणसी में अब तीन अस्पताल ऐसे हैं जहां पर आपको ये सुविधा मुफ्त मिलने वाली है. यह सुविधा सिर्फ शहर के ही नहीं बल्कि गांव के भी मरीजों को मुफ्त में मिलने वाली है. ऐसे में यह मरीजों के लिए एक बेहतरीन सुविधा होगी और स्वास्थ्य सुविधा के रूप में उठाया गया एक बड़ा कदम है. यहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टरों की टीम को नॉमिनेट कर दिया गया है.

वाराणसी के तीन सरकारी अस्पताल रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री, पंडित दीन दयाल जिला अस्पताल और कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह गांव और शहर दोनों के ही मरीजों के लिए मुफ्त रहेगी. इसके लिए किसी भी मरीज को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल से इस सेवा की शुरुआत की गई है. बाकी के दो अस्पतालों में भी इस सुविधा को मरीजों के लिए मुफ्त रखा गया है.

ग्रामीण और शहरी मरीजों को लिए सुविधा
उन्होंने बताया कि यहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टरों की टीम को नॉमिनेट कर दिया गया है. तीनों अस्पतालों में फ्री अल्ट्रासाउंड सेवा की शुरुआत प्री कान्सेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक एक्ट के तहत की गई है. यहां पर वाराणसी शहरी और गांव से आने वाला हर मरीज डॉक्टरी परामर्श पर फ्री अल्ट्रासाउंड करा सकता है. डॉ. चौधरी ने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्तर की सलाहकार समिति बनाई गई थी. समिति में शहर के कई बड़े चिकित्सकों को शामिल किया गया था. इसके बाद अल्ट्रासाउंड को लेकर फैसला लिया गया है.

इन डॉक्टर्स को बनाया गया प्रभारी
सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि, राजकीय महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनीषा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुला मल्लिक, IMA अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका राय आदि लोग शामिल थे. समिति ने तीनों अस्पतालों में DDU अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए डॉ. मनमोहन शंकर कुमार, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. आरती दिव्या, डॉ. संजय यादव, डॉ. केजे पाण्डेय, डॉ. प्रेम प्रकाश मौजूद रहेंगे। LBS अस्पताल रामनगर में डॉ. रिची सिंह और मंडलीय अस्पताल में डॉ. मृदुला मल्लिक, डॉ. एसपी सिंह और डॉ. विकास प्रताप सिंह को अल्ट्रासाउंड सेवा का प्रभारी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले वकीलों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- सरकार करे कार्रवाई, बार काउंसिल को बनाएं पक्षकार

वाराणसीः आप वाराणसी में हैं और अल्ट्रासाउंड कराने में समस्या आ रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और न ही अल्ट्रासाउंड पर लगने वाले खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत है. वाराणसी में अब तीन अस्पताल ऐसे हैं जहां पर आपको ये सुविधा मुफ्त मिलने वाली है. यह सुविधा सिर्फ शहर के ही नहीं बल्कि गांव के भी मरीजों को मुफ्त में मिलने वाली है. ऐसे में यह मरीजों के लिए एक बेहतरीन सुविधा होगी और स्वास्थ्य सुविधा के रूप में उठाया गया एक बड़ा कदम है. यहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टरों की टीम को नॉमिनेट कर दिया गया है.

वाराणसी के तीन सरकारी अस्पताल रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री, पंडित दीन दयाल जिला अस्पताल और कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह गांव और शहर दोनों के ही मरीजों के लिए मुफ्त रहेगी. इसके लिए किसी भी मरीज को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल से इस सेवा की शुरुआत की गई है. बाकी के दो अस्पतालों में भी इस सुविधा को मरीजों के लिए मुफ्त रखा गया है.

ग्रामीण और शहरी मरीजों को लिए सुविधा
उन्होंने बताया कि यहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टरों की टीम को नॉमिनेट कर दिया गया है. तीनों अस्पतालों में फ्री अल्ट्रासाउंड सेवा की शुरुआत प्री कान्सेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक एक्ट के तहत की गई है. यहां पर वाराणसी शहरी और गांव से आने वाला हर मरीज डॉक्टरी परामर्श पर फ्री अल्ट्रासाउंड करा सकता है. डॉ. चौधरी ने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्तर की सलाहकार समिति बनाई गई थी. समिति में शहर के कई बड़े चिकित्सकों को शामिल किया गया था. इसके बाद अल्ट्रासाउंड को लेकर फैसला लिया गया है.

इन डॉक्टर्स को बनाया गया प्रभारी
सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि, राजकीय महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनीषा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुला मल्लिक, IMA अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका राय आदि लोग शामिल थे. समिति ने तीनों अस्पतालों में DDU अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए डॉ. मनमोहन शंकर कुमार, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. आरती दिव्या, डॉ. संजय यादव, डॉ. केजे पाण्डेय, डॉ. प्रेम प्रकाश मौजूद रहेंगे। LBS अस्पताल रामनगर में डॉ. रिची सिंह और मंडलीय अस्पताल में डॉ. मृदुला मल्लिक, डॉ. एसपी सिंह और डॉ. विकास प्रताप सिंह को अल्ट्रासाउंड सेवा का प्रभारी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले वकीलों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- सरकार करे कार्रवाई, बार काउंसिल को बनाएं पक्षकार

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अरशद मदनी का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी और बाबर एक जैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.