वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 बोर के कारतूसों से भरी मैगजीन के साथ एक यात्री को रोका गया. बताया जा रहा है कि यात्री ओमप्रकाश शर्मा बिहार के जहानाबाद से वापस हैदराबाद जा रहा था. एयरपोर्ट पर पिस्टल की मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले थे. पिस्टल का लाइसेंस दिखाने के बाद कारतूसों को जब्त कर यात्री को छोड़ा गया. यह यात्री तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का रहने वाला है.
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर कारतूसों से भरी मिली मैगजीन, यात्री को रोका गया - वाराणसी बिग न्यूज
![वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर कारतूसों से भरी मिली मैगजीन, यात्री को रोका गया etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5690658-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
05:36 January 13
एयरपोर्ट पर मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले
05:36 January 13
एयरपोर्ट पर मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 बोर के कारतूसों से भरी मैगजीन के साथ एक यात्री को रोका गया. बताया जा रहा है कि यात्री ओमप्रकाश शर्मा बिहार के जहानाबाद से वापस हैदराबाद जा रहा था. एयरपोर्ट पर पिस्टल की मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले थे. पिस्टल का लाइसेंस दिखाने के बाद कारतूसों को जब्त कर यात्री को छोड़ा गया. यह यात्री तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का रहने वाला है.
वाराणसी ब्रेकिंग
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 बोर के कारतूसों से भरी मैगजीन के साथ एक यात्री को रोका गया
पूरी तरह भरी मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले, पिस्टल का लाइसेंस दिखाने के बाद कारतूसों को जब्त करते हुए यात्री को छोड़ा गया
तेलंगाना के रंगारेड्डी का रहने वाला ओमप्रकाश शर्मा बिहार के जहानाबाद से वापस हैदराबाद जा रहा था
Conclusion: