वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजयानगरम मार्केट में स्थित एक होटल के बंद कमरे में बुजुर्ग यात्री का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. घटनास्थल पर पहुंची सिगरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.
घटना सिगरा थाना अंतर्गत विजयानगरम मार्केट स्थित गेस्ट हाउस की है. रविवार को झारखण्ड के रहने वाले बुजुर्ग यात्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पलामू निवासी 68 वर्षीय देवनारायण बीती रात गेस्ट हाऊस में कमरा लेकर ठहरे हुए थे. रविवार की सुबह जब होटल कर्मचारी बुजुर्ग को जगाने पहुंचे तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. अनहोनी की आशंका पर कर्मचारियों ने तत्काल गेस्ट हाउस मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस की मौजूदगी में कमरा खुलवाया गया तो सामने बिस्तर पर बुजुर्ग का शव मिला. वहीं सिगरा पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया. पुलिस ने मौके से बरामद सामान को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बुजुर्ग यात्री के फोन से मिले नंबर के आधार पर रिश्तेदारों को सूचित कर दिया.
सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कमरे से कुछ सामान मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.