वाराणसी: मुम्बई से चलकर बनारस आने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Express Mumbai to Varanasi) ट्रेन में गुरुवार (20 जनवरी) की सुबह बनारस स्टेशन (Banaras Station) पर एक यात्री का शव मिला. शव मिलने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर जीआरपी पहुंची और घटनास्थल की तलाश की. इस दौरान जीआरपी को शव के पास से उसका आधार कार्ड मिला, जिससे शव की पहचान की गई.
बनारस रेलवे स्टेशन (Banaras Railway Station) पर गुरुवार की सुबह प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Terminus Express) ट्रेन की सफाई के दौरान कोच संख्या-1 में एक शव मिला, जिनकी शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से देवेन्द्र पांडेय 31 वर्ष निवासी चोपन, सोनभद्र के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: सपा का बिजली फ्री प्लान, घर-घर पहुंचने के साथ पार्टी मजबूत कर रही है अपना डाटा बैंक
वहीं जीआरपी चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. संभावना व्यक्त की जा रही कि मृत्यु ठंड लगने से हुई होगी. फिलहाल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.