ETV Bharat / state

बनारस रेलवे स्टेशन पर जल्द पार्किंग की समस्या होगी दूर, चालकों को मिलेगी ये सुविधा

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:08 PM IST

बनारस रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों को बेहतर पार्किंग मुहैया कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस पर काम भी किया जाएगा.

etv bharat
बनारस रेलवे स्टेशन

वाराणसी. बनारस कैंट रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा मिलने की शुरुआत होने के बाद अब बनारस रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों को बेहतर पार्किंग मुहैया कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए स्मार्ट पार्किंग सिस्टम का प्लान तैयार हो गया है. जल्द ही इस पर काम भी किया जाएगा.

कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट पार्किंग सिस्टम तैयार करने का प्लान को उसे मंजूरी मिल चुकी है. इस दिशा में रेल मंत्री ने हाल ही में वाराणसी विजिट के दौरान इस पर मुहर लगा दी है.

बनारस रेलवे स्टेशन

जल्दी इस पर काम शुरू होने जा रहा है. पार्किंग को लेकर अक्सर शिकायत मिल रही थी. साथ ही पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों से निजात दिलाने के साथ ही कम मैन पावर पर डिजिटल तरीके से स्मार्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की प्लानिंग की गई है.


यह भी पढ़ें- जौनपुर को बड़ी सौगात, 2 लेन मार्ग के लिए 635 करोड़ रुपये स्वीकृत

इस योजना के अंतर्गत एक विशेष केबिन बनाकर बैरिकेडिंग और इसे स्मार्ट बैरीकेडिंग की तर्ज पर ऑपरेट करने की तैयारी की जा रही है. गाड़ियों के एंट्री के साथ यह स्मार्ट बैरिकेडिंग खुद से ओपन होगी और यहां आने वाली गाड़ियों को कुछ समय के लिए तो नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी, लेकिन एक निर्धारित वक्त के बाद इनको शुल्क अदा करना होगा.

इसके लिए ऑटोमेटिक तरीके से घंटे के हिसाब से इनका चार्ज निर्धारित होगा. जैसे ही यह गाड़ियां स्टेशन परिसर से बाहर निकलने लगेंगी, संबंधित एग्जिट प्वाइंट पर स्मार्ट बैरिकेडिंग के जरिए इनको रोका जाएगा. वहां निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद ही गाड़ियों को बाहर निकलने की अनुमति होगी.

स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने आगे कहा कि इसके लिए स्मार्ट सेंसर पर आधारित बूम एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगाए जाएंगे. एंट्री पॉइंट पर ही एयरपोर्ट की तर्ज पर वाहन स्वामियों को एक कूपन दिया जाएगा.

यह कूपन निर्धारित वक्त तक के लिए तो निशुल्क होगा लेकिन जब यह कूपन लेकर वह बाहर निकलने लगेंगे तो यदि निर्धारित वक्त के अंदर गाड़ी बाहर निकलती है. दिए गए कूपन के आधार पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि निर्धारित वक्त के बाद यदि गाड़ी बाहर निकलने लगेगी तो कूपन पर दिए गए वक्त के अनुसार शुल्क मान्य होगा.

फिलहाल रेल स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों को 15 मिनट तक के लिए फ्रीचार्ज की व्यवस्था दी जा रही है. इससे ज्यादा वक्त होने पर दोपहिया वाहनों के हिसाब से अलग और चार पहिया वाहनों के हिसाब से अलग चार्ज भुगतान करना होगा.

सबसे बड़ी बात यह है कि परिसर में आने वाले वाहनों के लिए टोटल 3 लेन बनाए जाएंगे. इसमें ऑटो लेन, कार लेन और बाइक लेन होगा. स्टेशन के डायरेक्टर आनंद मोहन का कहना है स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था लागू होने से बड़ी राहत होगी और रेलवे का रेवेन्यू भी काफी बढ़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. बनारस कैंट रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा मिलने की शुरुआत होने के बाद अब बनारस रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों को बेहतर पार्किंग मुहैया कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए स्मार्ट पार्किंग सिस्टम का प्लान तैयार हो गया है. जल्द ही इस पर काम भी किया जाएगा.

कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट पार्किंग सिस्टम तैयार करने का प्लान को उसे मंजूरी मिल चुकी है. इस दिशा में रेल मंत्री ने हाल ही में वाराणसी विजिट के दौरान इस पर मुहर लगा दी है.

बनारस रेलवे स्टेशन

जल्दी इस पर काम शुरू होने जा रहा है. पार्किंग को लेकर अक्सर शिकायत मिल रही थी. साथ ही पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों से निजात दिलाने के साथ ही कम मैन पावर पर डिजिटल तरीके से स्मार्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की प्लानिंग की गई है.


यह भी पढ़ें- जौनपुर को बड़ी सौगात, 2 लेन मार्ग के लिए 635 करोड़ रुपये स्वीकृत

इस योजना के अंतर्गत एक विशेष केबिन बनाकर बैरिकेडिंग और इसे स्मार्ट बैरीकेडिंग की तर्ज पर ऑपरेट करने की तैयारी की जा रही है. गाड़ियों के एंट्री के साथ यह स्मार्ट बैरिकेडिंग खुद से ओपन होगी और यहां आने वाली गाड़ियों को कुछ समय के लिए तो नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी, लेकिन एक निर्धारित वक्त के बाद इनको शुल्क अदा करना होगा.

इसके लिए ऑटोमेटिक तरीके से घंटे के हिसाब से इनका चार्ज निर्धारित होगा. जैसे ही यह गाड़ियां स्टेशन परिसर से बाहर निकलने लगेंगी, संबंधित एग्जिट प्वाइंट पर स्मार्ट बैरिकेडिंग के जरिए इनको रोका जाएगा. वहां निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद ही गाड़ियों को बाहर निकलने की अनुमति होगी.

स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने आगे कहा कि इसके लिए स्मार्ट सेंसर पर आधारित बूम एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगाए जाएंगे. एंट्री पॉइंट पर ही एयरपोर्ट की तर्ज पर वाहन स्वामियों को एक कूपन दिया जाएगा.

यह कूपन निर्धारित वक्त तक के लिए तो निशुल्क होगा लेकिन जब यह कूपन लेकर वह बाहर निकलने लगेंगे तो यदि निर्धारित वक्त के अंदर गाड़ी बाहर निकलती है. दिए गए कूपन के आधार पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि निर्धारित वक्त के बाद यदि गाड़ी बाहर निकलने लगेगी तो कूपन पर दिए गए वक्त के अनुसार शुल्क मान्य होगा.

फिलहाल रेल स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों को 15 मिनट तक के लिए फ्रीचार्ज की व्यवस्था दी जा रही है. इससे ज्यादा वक्त होने पर दोपहिया वाहनों के हिसाब से अलग और चार पहिया वाहनों के हिसाब से अलग चार्ज भुगतान करना होगा.

सबसे बड़ी बात यह है कि परिसर में आने वाले वाहनों के लिए टोटल 3 लेन बनाए जाएंगे. इसमें ऑटो लेन, कार लेन और बाइक लेन होगा. स्टेशन के डायरेक्टर आनंद मोहन का कहना है स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था लागू होने से बड़ी राहत होगी और रेलवे का रेवेन्यू भी काफी बढ़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.