वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंदिरों के बाहर लोगों ने पैम्फलेट बांटकर जागरूक किया गया. वाराणसी में प्रतिदिन मंदिरों में भीड़-भाड़ रहता है. ऐसे में रविवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत बटुक भैरव मंदिर के बाहर लोगों ने पैम्फलेट बांटा गया.
वाराणसी के समाजिक कार्यकर्ता शिवशरण सर्राफ ने बताया कि कोरोना वायरस से हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है. अबतक भारत में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. हमारा बस एक ही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके. हम लोगों ने बटुक भैरव मंदिर, कामाख्या मंदिर, सिगरा स्थित कुछ मंदिरों पर पैम्फलेट बांटकर जागरूक करने का कार्य किया.