वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. 'बाधाएं कब तक बाधेंगी' शीर्षक पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र महिला कलाकारों द्वारा बनाई गए 100 चित्रों को प्रदर्शित किया गया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बीएचयू में एकल प्रदर्शनी 'चेतना' का हुआ उद्घाटन
'बाधाएं कब तक बांधेगी' शीर्षक पर बनी पेंटिंग
डॉ. उत्तमा दीक्षित ने बातया कि पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ यहां पर दो दिनों का वर्कशॉप हो रहा है. यह प्रदर्शनी बेहद ही खास है क्योंकि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. यहां पर 100 से ज्यादा पेंटिंग्स लगाई गई हैं. हमारी थीम का नाम है 'बाधाएं कब तक बांधेगी' महिलाओं के जीवन में जो भी मुश्किलें आती हैं उन्हें कैसे उनको पार पाना है. उनके लिए है कि वह हताश न हों,बल्कि इससे आगे हैं. समाज में अपनी बातों को कह सकें और अपनी चीजों को समझ सके. समाज में महिलाओं के किस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा है किस तरह की घटनाएं हो रहे हैं इस पर बीयर पेंटिंग आधारित है.