ETV Bharat / state

वारणसीः बीएचयू के छात्रों ने कलाकृतियों के माध्यम से उकेरा सोशल मीडिया का प्रभाव

बीएचयू के दृश्य कला संकाय में वुधवार को 'विविध रंग' नामक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. प्रदर्शनी में एमएफए अंतिम वर्ष के छात्रों ने चित्र कला के माध्यम से समाज, प्रकृति और मनुष्य पर पड़ रहे सोशल मीडिया के प्रभाव को दर्शाया.

विविध रंग नामक चित्र प्रदर्शनी.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:32 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाली 'विविध रंग' चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गई है. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए अनूठे पेंटिंग को दीवारों पर लगाया गया है. भारी संख्या में लोग पेंटिग्स को देखने आ रहे हैं.

बीएचयू में चल रही है चित्रकला प्रदर्शनी.


चित्रकला की इन कृतियों में हमारे सामाजिक सरोकारों को जोड़ती हुई कृतियां हैं, कृतियों में सोशल बिहेवियर, सोशल मीडिया का असर, एक दिव्यांग चित्रकार का संघर्ष, मानव और पेड़ का अंतर्संबंध, स्त्री का समाज में स्थान पाने का संघर्ष, कटे पेड़ों और प्रकृति आपदाओं का मनुष्यता पर असर आदि सामाजिक अवयवों का प्रभाव दिखाया गया है.

इसे भी पढे़ंः- वाराणसी में भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली पर हुआ व्याख्यान


यह पेंटिंग रही खास
प्रदर्शनी में कुल 30 छात्रों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है, चित्रकला में एक पेंटिंग लोगों को खासा आकर्षित की, जिसमें मन जब सोचता है तो किस तरह की आकृति हमारे मन के अंदर और दिमाग के अंदर होती है. एक छात्र ने घाट के चित्र में केतली बनाया है वह छात्र इस चित्र के माध्यम से बनारस की संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाली 'विविध रंग' चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गई है. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए अनूठे पेंटिंग को दीवारों पर लगाया गया है. भारी संख्या में लोग पेंटिग्स को देखने आ रहे हैं.

बीएचयू में चल रही है चित्रकला प्रदर्शनी.


चित्रकला की इन कृतियों में हमारे सामाजिक सरोकारों को जोड़ती हुई कृतियां हैं, कृतियों में सोशल बिहेवियर, सोशल मीडिया का असर, एक दिव्यांग चित्रकार का संघर्ष, मानव और पेड़ का अंतर्संबंध, स्त्री का समाज में स्थान पाने का संघर्ष, कटे पेड़ों और प्रकृति आपदाओं का मनुष्यता पर असर आदि सामाजिक अवयवों का प्रभाव दिखाया गया है.

इसे भी पढे़ंः- वाराणसी में भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली पर हुआ व्याख्यान


यह पेंटिंग रही खास
प्रदर्शनी में कुल 30 छात्रों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है, चित्रकला में एक पेंटिंग लोगों को खासा आकर्षित की, जिसमें मन जब सोचता है तो किस तरह की आकृति हमारे मन के अंदर और दिमाग के अंदर होती है. एक छात्र ने घाट के चित्र में केतली बनाया है वह छात्र इस चित्र के माध्यम से बनारस की संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है.

Intro: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में विविध रंग चित्रों के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया जिसमें एमएफए अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से समाज प्रकृति और सोशल मीडिया के प्रभाव को दर्शाया। 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के बनाए गए अनूठे पेंटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिखे।


Body:यह पेंटिंग रही खास।

प्रदर्शनी में कुल 30 छात्रों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई इन चित्रकला की कृतियों में हमारे सामाजिक सरोकारों को जोड़ती हुई कृतियां जिसमें सोशल बिहेवियर सोशल मीडिया का असर एक दिव्यांग चित्रकार का संघर्ष मानव व पेड़ का अंतर्संबंध स्त्री का समाज में स्थान पाने का संघर्ष कटे पेड़ों व प्रकृति आपदाओं का मनुष्यता पर असर इन सामाजिक अवयवों का प्रभाव दिखाया गया या चार दर्जन चित्रों में जो अलग-अलग शैलियों के विभिन्न माध्यमों से बने हैं निखर कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे छात्रों का एकमात्र मोटा था कि वह अपनी इस चित्रकला के माध्यम से समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ सके।


Conclusion:चित्रकला में एक पेंटिंग लोगों को खासा आकर्षित की जिसमें मन जब सोचता है तो किस तरह की आकृति हमारे मन के अंदर और दिमाग के अंदर होती है उसके साथी 1 घाट के चित्र में केतली बनाया गया क्योंकि बनारस केटली और बनारस की संस्कृति को एक साथ जोड़ा गया।

संदीप कुमार प्रजापति छात्र हमारे इस पेंटिंग का नाम विविध रंग है। हम छात्रों ने समाज की बहुत सी चीजों को इस पेंटिंग में उतारने का प्रयास किया है। इसमें घाट की पेंटिंग है हमारे मन में पेंटिंग और महिलाओं की तरह जिस तरह के अन्याय होते हैं चित्र व अपने हक के लिए लड़ते हैं इस तरह की पेंटिंग लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रही है। हर कलाकार अपनी-अपनी दृष्टि से अलग-अलग चीजों को यहां पर प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

बाईट :-- संदीप कुमार प्रजापति, छात्र,बीएचयू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.