वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाली 'विविध रंग' चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गई है. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए अनूठे पेंटिंग को दीवारों पर लगाया गया है. भारी संख्या में लोग पेंटिग्स को देखने आ रहे हैं.
चित्रकला की इन कृतियों में हमारे सामाजिक सरोकारों को जोड़ती हुई कृतियां हैं, कृतियों में सोशल बिहेवियर, सोशल मीडिया का असर, एक दिव्यांग चित्रकार का संघर्ष, मानव और पेड़ का अंतर्संबंध, स्त्री का समाज में स्थान पाने का संघर्ष, कटे पेड़ों और प्रकृति आपदाओं का मनुष्यता पर असर आदि सामाजिक अवयवों का प्रभाव दिखाया गया है.
इसे भी पढे़ंः- वाराणसी में भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली पर हुआ व्याख्यान
यह पेंटिंग रही खास
प्रदर्शनी में कुल 30 छात्रों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है, चित्रकला में एक पेंटिंग लोगों को खासा आकर्षित की, जिसमें मन जब सोचता है तो किस तरह की आकृति हमारे मन के अंदर और दिमाग के अंदर होती है. एक छात्र ने घाट के चित्र में केतली बनाया है वह छात्र इस चित्र के माध्यम से बनारस की संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है.