वाराणसी: कोविड-19 से जंग में हर कोई सामने आ रहा है. धर्मगुरु हों या उद्योगपति या फिर छोटे बच्चे हो. इसी क्रम मेें जिले के रामनगर पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये जमा किए हैं. साथ ही लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.
रामनगर पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल की दरियादिली देखकर लोगों ने उनकी सराहना की. लोगों का कहना है कि विपत्ति की घड़ी में ऐसे ही लोग आगे आना चाहिए. वहीं, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों से आगे आकर सहयोग करने का अपील की है. उनका कहना है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष खोला है. लोग इस कोष में मदद के लिए रुपये जमा करें.