वाराणसी: काशी में कोरोना के सेकेंड वेब को मात देने के बाद अब थर्ड वेव से लड़ने की पूरी तैयारी है. इसके लिए हर प्रकार के आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है, ताकि आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पीएम केयर्स फंड से अस्पताल में 1000 एलपीएम का पीएस ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. इस प्लांट के माध्यम से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को फौरन लाभ पहुंचाई जाएगी.
प्रोफेसर के के गुप्ता ने बताया कि ये व्यवस्था पीएम केयर्स फंड के माध्यम से हमें मिलने जा रही है. इसको हम लोग पीएसए प्लांट (प्रेशर स्वंगिग एग्जाममेंट प्लांट) कहते हैं. वातावरण से ऑक्सीजन लेकर के उसको फिल्टर करके देते हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया के जो इंजीनियर हैं, वह यहां आए हुए हैं इसके फाउंडेशन का काम करने के लिए उसका मटेरियल आ चुका है. इंजीनियर ने भी अपना लेआउट प्लॉन दे दिया है. दोनों इंजीनियर ग्रुप मिलकर ये व्यवस्था बना रहे हैं. इसके लिए जो जमीन चाहिए था उसे हम लोगों ने चिन्हित करके दोनों संस्थानों को बता दिया.
प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि इस प्लांट से हम लोगों को 1000 लीटर पर मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन मिलेगा. इसकी प्योरिटी 98 प्रतिशत के आसपास होगी जो कि हमारे लिए पर्याप्त है. उन्होंने बताया कि इसके रखरखाव के लिए ज्यादा जरूरत नहीं है. इस प्लांट के माध्यम से 100 बेड तक आसानी से ऑक्सीजन मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें:पीएम साहब कभी फुर्सत मिले तो अपने क्योटो पर भी नजर डालिए : अजय कुमार लल्लू