ETV Bharat / state

ओवैसी का दावा- संभल में वक्फ की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी, डीएम बोले-सरकारी भूमि - SAMBHAL NEWS

AIMIM प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमीन के दस्तावेज भी पोस्ट किए, डीएम ने कहा- नगर पालिका की संपत्ति

ओवैसी का दावा है कि संभल में पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है.
ओवैसी का दावा है कि संभल में पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 7:06 PM IST

संभल : संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पुलिस चौकी निर्माण को लेकर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है, वह वक्फ की जमीन है. उन्होंने अपने हैंडल पर दस्तावेज़ भी पोस्ट किए हैं. वहीं संभल के डीएम ने ओवैसी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है, वह नगर पालिका की है.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में पांच लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी निर्माण शुरू करा दिया है. बीते 27 दिसंबर को बाकायदा नापतौल के बाद पुलिस चौकी निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कराया गया. हालांकि, निर्माण कार्य को आज चौथा दिन है.

ASP श्रीश चंद्र की देखरेख में नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उधर, पुलिस चौकी निर्माण को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी लगातार पुलिस चौकी निर्माण को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने सबसे पहले 28 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सरकार के पास पुलिस चौकी और शराबखाने खोलने के लिए तो पैसे हैं लेकिन स्कूल-अस्पताल के लिए पैसे नहीं हैं. वहीं अब ओवैसी ने मंगलवार को अपने हैंडल पर दो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने लिखा-' संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है. जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा कि संभल में खतरनाक माहौल बनाने के वह दोनों जिम्मेदार हैं.

इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने इसी पोस्ट के साथ एक ओर पोस्ट करते हुए वक़्फ़ संपत्ति का दावा करते हुए न सिर्फ दस्तावेजों को पोस्ट किया है, बल्कि लिखा-' यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है, यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है!

ओवैसी का दावा है कि संभल में पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है. (Video Credit; ETV Bharat)

ओवैसी के दावों को DM किया खारिज, बोले-नगर पालिका की जमीन पर बना रही चौकी : संभल के DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने ओवैसी के दावों को खारिज किया है. कहा है कि अभी तक जितने भी दस्तावेज हैं, उनको लेकर कोई भी प्रभावित और विधिक पक्षकार हमारे पास नहीं आया है. हालांकि उन दस्तावेजों की जांच की गई. जांच आगे भी जारी है. अगर कोई किसी भी प्रकार का दस्तावेज लेकर आता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. कोई भी व्यक्ति जिसका इस भूमि पर स्वामित्व था, वह हमारे पास नहीं आया है. वर्तमान में जो भी दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, वह रजिस्टर्ड नहीं हैं. यह भूमि नगर पालिका में आबादी में दर्ज है. नगर पालिका की संपत्ति के रूप में दर्ज है, जिसे सत्यव्रत पुलिस चौकी के लिए दिया गया है.

यह भी पढ़ें : संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी में होगा कंट्रोल रूम, लगेंगे CCTV कैमरे - SAMBHAL NEWS

संभल : संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पुलिस चौकी निर्माण को लेकर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है, वह वक्फ की जमीन है. उन्होंने अपने हैंडल पर दस्तावेज़ भी पोस्ट किए हैं. वहीं संभल के डीएम ने ओवैसी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है, वह नगर पालिका की है.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में पांच लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी निर्माण शुरू करा दिया है. बीते 27 दिसंबर को बाकायदा नापतौल के बाद पुलिस चौकी निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कराया गया. हालांकि, निर्माण कार्य को आज चौथा दिन है.

ASP श्रीश चंद्र की देखरेख में नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उधर, पुलिस चौकी निर्माण को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी लगातार पुलिस चौकी निर्माण को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने सबसे पहले 28 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सरकार के पास पुलिस चौकी और शराबखाने खोलने के लिए तो पैसे हैं लेकिन स्कूल-अस्पताल के लिए पैसे नहीं हैं. वहीं अब ओवैसी ने मंगलवार को अपने हैंडल पर दो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने लिखा-' संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है. जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा कि संभल में खतरनाक माहौल बनाने के वह दोनों जिम्मेदार हैं.

इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने इसी पोस्ट के साथ एक ओर पोस्ट करते हुए वक़्फ़ संपत्ति का दावा करते हुए न सिर्फ दस्तावेजों को पोस्ट किया है, बल्कि लिखा-' यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है, यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है!

ओवैसी का दावा है कि संभल में पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है. (Video Credit; ETV Bharat)

ओवैसी के दावों को DM किया खारिज, बोले-नगर पालिका की जमीन पर बना रही चौकी : संभल के DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने ओवैसी के दावों को खारिज किया है. कहा है कि अभी तक जितने भी दस्तावेज हैं, उनको लेकर कोई भी प्रभावित और विधिक पक्षकार हमारे पास नहीं आया है. हालांकि उन दस्तावेजों की जांच की गई. जांच आगे भी जारी है. अगर कोई किसी भी प्रकार का दस्तावेज लेकर आता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. कोई भी व्यक्ति जिसका इस भूमि पर स्वामित्व था, वह हमारे पास नहीं आया है. वर्तमान में जो भी दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, वह रजिस्टर्ड नहीं हैं. यह भूमि नगर पालिका में आबादी में दर्ज है. नगर पालिका की संपत्ति के रूप में दर्ज है, जिसे सत्यव्रत पुलिस चौकी के लिए दिया गया है.

यह भी पढ़ें : संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी में होगा कंट्रोल रूम, लगेंगे CCTV कैमरे - SAMBHAL NEWS

Last Updated : Dec 31, 2024, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.